प्रतिबंध के बावजूद इस देश को भेजा हजारों टन गेहूं

in #pm2 years ago

21-1652968909.jpg
भारत ने बीते सप्ताह गेहूं के निर्यात पर रोक लगाने की घोषणा की थी। इसके पीछे सरकार ने घरेलू बाजार में गेहूं की कीमतों को नियंत्रित करने की वजह बताया था। लेकिन गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बीच भारत ने मिस्र को 61,500 टन गेहूं भेज दिया है। देश द्वारा गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद यह सबसे बड़ी विदेशी खेप है।