पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ भदवासिया स्कूल से हुआ

in #pls2 years ago

पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ भदवासिया स्कूल से हुआIMG-20220619-WA0142.jpg
सीएमएचओ व जनप्रतिनिधियों ने नौनिहालो को पोलियो रोधी दवा पिलाकर किया
जोधपुर। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 19 जून 2022 रविवार से शुरू हुए तीन दिवसीय पल्स पोलियों अभियान के पहले दिन नौनिहालों को बूथ पर दो बूंद जिंदगी की पोलियो रोधी खुराक पिलाई जा रही है। पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ शहर के राजकीय विद्यालय भदवासिया, मदेरणा कॉलोनी से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा व वार्ड पार्षद श्रीमती जानी देवी व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाकर किया। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने बताया कि इस अभियान के पहले दिन रविवार को जिले के 3425 बूथों व 215 ट्रांजिस्ट टीमों ने नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गयी। उन्होंने बताया कि बूथ पर आने से वंचित रहे नौनिहालों को 20 व 21 जून 2022 को डोर टू डोर जाकर स्वास्थ्य टीमों द्वारा पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि शून्य से पांच वर्ष तक आयु वर्ग के सभी नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर पोलियो मुक्त रखने का सुरक्षा चक्र अपनाए। जिला स्तरीय शुभारंभ के अवसर पर डॉ. प्रेमसिंह, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. कीर्ति पटेल, हेमाराम, कबूलाल दैया, मुकेश शर्मा, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरला सहित कार्मिक मौजूद रहे।