पश्चिम बंगाल: एक जुलाई से 75 माइक्रोन से पतले प्लास्टिक बैग पर लगेगा प्रतिबंध

in #plasticban2 years ago (edited)

NEWS DESK: WORTHEUM, PUBLISHED BY: HEENA MANSURI, 14TH JUN 2022 09:58 PM IST

पश्चिम बंगाल सरकार ने एक जुलाई से राज्य में 75 माइक्रोन से पतले प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। शहरी विकास एवं नगर निगम मामलों के मंत्री फरहाद हाकिम ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि, राज्य में प्लास्टिक के थैले बनाने वाली कुल 1,026 कंपनियों को यह निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक जुलाई से 75 माइक्रोन से पतले प्लास्टिक के बैग और रैपर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाते हुए प्लास्टिक के पैकेट की मोटाई को लेकर दिशानिर्देश तय किए हैं।

मंत्री ने कहा है कि, ‘‘हमने विभागों और प्रवर्तन एजेंसियों में अधिसूचना जारी की है।’’ उन्होंने कहा कि एक जुलाई से विक्रेताओं पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, जबकि खरीदारों को 75 माइक्रोन से पतले प्लास्टिक के पैकेट का उपयोग करते हुए पाए जाने पर 50 रुपये का जुर्माना भरना होगा।

Sort:  

प्लास्टिक निवारण का रास्ता खोजना होगा

Plastic ka istemal naa kar k