जलाहली मंदिर प्रांगण में किया गया पौधरोपण

in #plantation2 years ago

IMG-20220728-WA0009.jpg
अंकुर अभियान
घुलघुली । जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा सेहरा टोला में जलहली मंदिर एवं महाराणा प्रताप समुदायिक भवन प्रांगण में आज दिनांक 28 -7- 2022 दिन गुरुवार को हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर अंकुर अभियान सांस नई आस नई के तहत पौधारोपण किया गया, यह कार्यक्रम तहसीलदार करकेली श्री आशीष कुमार चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया, आम, नीम, नींबू अर्जुन अमरूद का पौधा, रोपण किया गया, यह पौधारोपण कार्यक्रम के तहत तहशील दार श्री चतुर्वेदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा की हर नागरिक को पांच पौधे लगाना चाहिए पौधे जो है मानव जीवन के अभिन्न अंग है इन्हीं पौधों से मानव जीवन की प्राणवायु ऑक्सीजन प्राप्त होती है इसलिए पौधों को लगाया जाना नितांत आवश्यक है। एवं आई हुई है ग्रामीण जनों को बताया गया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत ईकेवाईसी करवाने के लिए प्रेरित किया गया और पटवारी हल्का के माध्यम से कहा गया कि सभी किसान 30 जुलाई के अंदर ईकेवाईसी करवा ले ताकि पैसे आने में समस्या न जाए, एवं 10 किसानों का पटवारी के माध्यम से सीएससी सेंटर द्वारा 10 किसानों का केवाईसी कराया गया
यह कार्यक्रम का व्यवस्थापक श्री सावन उर्फ बाल चंद गुप्ता द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सरपंच अरुण कोल , उप सरपंच पति तिलक राज सिंह ,सचिव श्री मोहन तिवारी जी, पटवारी हल्का श्री कैलाश सिंह जी, पटवारी अजय सिंह, जगतपाल कोल, गुलजार सिंह, राम कृपाल सिंह, संतोष सिंह, अर्जुन सिंह, सुरेंद्र कोल, नारायण कोल, काशी कोल, भीमसेन साहू, अजय सिंह,सहित पंच एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहे । एवं कार्यक्रम समापन के बाद सावन गुप्ता द्वारा द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Sort:  

🙏✨🙏

पेड़ रोपने का सारा काम इन महान व्योक्तियो के पीछे खड़े बचो जाता है और फोटो खींचा दिया के किया पौधा रोपण 🙏 वा किया जमाना हे