अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कर मनाई गई हरियाली अमावस्या

in #plantation2 years ago

IMG-20220729-WA0008.jpg

जन अभियान परिषद अनूपपुर ने निभाई पौधारोपण महाअभियान में सक्रिय भूमिका

अनूपपुर 29 जुलाई 2022/ मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार पूरे प्रदेश में 28 जुलाई हरियाली अमावस्या से लेकर 15 अगस्त तक अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधारोपण महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जन अभियान परिषद अनूपपुर के स्वयंसेवी संगठनों, प्रस्फुटन समिति सदस्यों, सी एम सी एल ड़ी पी छात्रों, स्वयंसेवक आदि द्वारा हरियाली अमावस्या 28 जुलाई गुरुवार के दिन जिले के अलग-अलग स्थानों पर लगभग 2000 से अधिक पौधे लगाए गये। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के कुशल मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय के नेतृत्व में जिले में कार्यरत समितियाँ लगातार सुरक्षित कैम्पस में पौधारोपण कर रही हैं।
जन अभियान परिषद के अंकुर कार्यक्रम के तहत चलने वाला पौधारोपण अभियान 28 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा, इसके तहत प्रतिदिन पौधारोपण किया जाएगा। लोगों को सुविधानुसार पौधे लगाने का अवसर दिया गया है। लोगों से अपील की गयी है कि जो लोग आज पौधा नहीं लगा पाए हैं, वो सभी आने वाले दिनों में पौधे जरूर लगाएं व लगाए गए पौधों को सुरक्षित रखें।
अनूपपुर, पुष्पराजगढ़, जैतहरी, कोतमा विकासखण्ड के विभिन्न गाँवों में लोगों ने हरियाली अमावस्या के दिन सुबह से शाम तक मन्दिर, तालाब, मुक्तिधाम, विद्यालय, अस्पताल परिसर में पौधे लगाए। श्री पाण्डेय के साथ जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री मनोज द्विवेदी, ब्लाक समन्वयक श्री फत्ते सिंह ने अनूपपुर नगर, जैतहरी मुक्ति धाम, अमगंवा, धनगंवा, बड़काटोला, कुकुरगोडा, भालूमाड़ा मन्दिर परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुना, नगाराबांध, कोतमा के मन्दिर परिसर, शासकीय महाविद्यालय बिजुरी परिसर एवं तरसिली आंगनबाडी केन्द्र परिसर में स्थानीय लोगों, वालेन्टियर्स, समाजसेवियों के साथ पीपल, बरगद, आम, नीम, आंवला, अर्जुन, सीताफल, नीबू, सागौन, अंजीर, जामुन, अमरूद, अनार के पौधे लगाए गये।

इन समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका

नगर विकास प्रस्फुटन समिति अनूपपुर, शुभम समाजसेवी संस्थान बस्ती अनूपपुर, केशव माधव सेवा संस्थान चचाई, शशि एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसायटी जैतहरी, कोशिश फाउंडेशन राजाकछार कोतमा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति धनगवां, सरस्वती सेवा समिति डोला, नगर विकास प्रस्फुटन समिति जैतहरी, देवेन्द्र नवयुवक लोक कल्याण समिति पुष्पराजगढ़, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कोहका, खाटी, ताली, हर्राटोला, नगर विकास प्रस्फुटन समिति भालूमाड़ा, पसान, कोतमा, बिजुरी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति तरसिली नगाराबांध, तरसिली, बैहटोला, रक्सा, पयारी, कोलमी, गोरसी, पड़रिया, पपरौड़ी, गोहन्ड्रा, कुकुरगोड़ा आदि अन्य कई समितियों के लोगों ने पौधारोपण करते हुए उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।

ये वालेंटियर्स रहे सक्रिय

समितियों से जुडे दिलीप शर्मा, पुष्पेन्द्र नामदेव, पार्वती वर्मन, महेन्द्र यादव, उमेश शर्मा, रमेश अगरिया, शिवकुमार गोंड, दिनेश विश्‍वकर्मा, कल्लू रौतेल, पुष्पा पटेल, विद्यानंद शुक्ला, आदर्श शर्मा, कमलेश पिंटू तिवारी, हेमंत गौतम, अतीरथ शुक्ला, राकेश कुशवाहा, शुभम शुक्ला, शानू श्रीवास्तव, ओमकांत शुक्ला, अनुज पाण्डेय, निखिल शुक्ला, बब्बू चन्द्रवंशी, अमन मिश्रा, अंशु केसरवानी, गोपिका तिवारी, मुकेश गौतम, नाजिर खान, ज्ञान सिंह, शिवानी सिंह, स्वेता शर्मा, सरस्वती ताम्रकार, अभिषेक पाण्डेय के साथ अन्य लोगों ने पौधारोपण करते हुए त्रिवेणी और वायुदूत एप में लोड किया।

बिजुरी महाविद्यालय के स्टाफ ने लगाए पौधे

शासकीय महाविद्यालय बिजुरी के प्राचार्य प्रो. सुनील भोंसले, डॉ. नितिन सहारियां, डॉ. रंजीता पटेल, डॉ. एम.पी. प्रजापति, डॉ. एस. पी. गुप्ता ने जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय और समाजसेवी मनोज द्विवेदी के साथ महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुना में स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने परिसर में पौधे लगाए।