जनसहभागिता से जिले में रोपे जाएंगे 50 हजार पौधे

in #plantation2 years ago

public campaign council (1).jpeg

  • जन अभियान परिषद ने किया पौधारोपण अभियान का शुभारंभ
  • सितंबर माह तक पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा
  • द्वितीय चरण में 15 अगस्त तक
  • तृतीय चरण में 15 सितंबर तक जिले में रोपे जाएंगे पौधे
  • सहयोग से पौधारोपण अभियान को सफल बनाया जाएगा

मंडला. जन अभियान परिषद द्वारा गठित 876 ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत अध्ययनरत 630 एमएसडब्ल्यू तथा बीएसडब्ल्यू की छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, नर्मदा सेवा समितियों, प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के सहयोग से माह जुलाई से सितंबर तक पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। प्रथम चरण में 28 जुलाई हरियाली अमावस्या, द्वितीय चरण में 15 अगस्त तक, तृतीय चरण में 15 अगस्त से 15 सितंबर तक जिले में पौधे रोपे जाएंगे। इन पौधों को ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं अन्य समितियों ने स्वयं तैयार किए हैं, लघु नर्सरी बना कर पौधे लगाए जाएंगे।

public campaign council (2).jpeg

समितियों द्वारा आम, जामुन, कटहल एवं अन्य वन औषधि की गुठली और पौधों को तैयार किया गया है। इस कार्य में प्रस्फुटन समिति, धार्मिक, सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठन सहयोग कर रहे हैं। पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए मध्यप्रदेश शासन ने अंकुर अभियान चलाया है। अभियान के अंतर्गत पौधों को रजिस्टर करने हेतु वायुदूत ऐप को डाउनलोड कर प्रथम फोटो को अपलोड किया जाएगा तथा 30 दिन बाद उसी स्थान से दोबारा फोटो अपलोड करने पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रशंसा पत्र प्राप्त होगा। जन अभियान परिषद के द्वारा भी त्रिवेणी ऐप बनाकर अधिक से अधिक पौधों को रजिस्टर करने हेतु ऐप का उपयोग किया जा रहा है।

public campaign council (3).jpeg

मंडला जिले के जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी ने बताया कि जिले के 9 ब्लॉकों में जन अभियान परिषद के सभी विकासखंडों में पदस्थ विकासखंड समन्वयक श्रीमती कीर्ति कुरील विकासखण्ड समन्वयक बिछिया, श्रीमती मंजुलता पाण्डेय विकासखण्ड समन्वयक बीजाडाण्डी, श्री अनिल कुमार मेहरा विकासखण्ड समन्वयक घुघरी, श्री संतोष कुमार झारिया विकासखण्ड समन्वयक मण्डला, सुनील कुमार साहू विकासखण्ड समन्वयक मवई, श्रीमती सुशीला ठाकुर विकासखण्ड समन्वयक मोहगांव, श्रीमती रूचिका वैश विकासखण्ड समन्वयक नैनपुर, श्रीमती पुष्पा तेकाम विकासखण्ड समन्वयक नारायणगंज एवं श्री सूरज प्रसाद बर्मन विकासखण्ड समन्वयक निवास के सहयोग से सीएमसीएलडीपी अंतर्गत परामर्शदाताओं का सहयोग प्रस्फुटन, नवांकुर, एनजीओ नर्मदा सेवा समिति एवं अन्य के सहयोग से इस महान पौधारोपण अभियान को सफल बनाया जाएगा।