आजादी का अमृत महोत्सव : आंगनवाड़ी केंद्र में हरिशंकरी पौध रोपण

in #plantation2 years ago (edited)

गोंडा।स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव भव्यता के साथ मनाया जा रहा है।अब तक ब्लॉक के छह ग्राम पंचायतों में हरिशंकरी पौधों का रोपण अलग अलग स्थानों पर किया गया। कुंआना रेंज के वन क्षेत्राधिकारी वका उल्ला खान ने हरिशंकरी पौधे के महत्व को बताया। उन्होंने कहा, कि हरिशंकरी पौध रोपण सप्ताह इसी के चलते मनाया जा रहा है। बोले, पूरे उत्साह से मनाए जाने की तैयारी पहले से की गई थी।शासन की मंशा के अनुरूप इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र में जगह-जगह हरिशंकरी पौधों की स्थापना की जा रही है। कई स्थलों पर पूरे विधि विधान व पूजा-पाठ के साथ हरिशंकरी पौधों की स्थापना हो रही है। रविवार को कुंआना रेंज के ग्राम पंचायत बिशुनपुर संगम के मजरा मधई जोत के आंगनबाड़ी केंद्र के प्रांगण में वन दरोगा ओम प्रकाश दूबे, सुरेश सिंह, वनरक्षक स्वामीनाथ, ग्राम प्रधान रामदीन, प्रधान प्रतिनिधि आनंद दूबे व रेंजर वका उल्ला खान ने हरिशंकरी पौधों को रोपित किया।IMG-20220814-WA0225.jpgIMG-20220814-WA0229.jpg