इम्युनिटी बढ़ाने के लिए हर घर औषधीय पौधे लगाएं

in #plant2 years ago

6470 पौधों व 263 ट्री गार्ड का हुआ वितरण
भीलवाडा2 (1).jpeg। संगम उद्योग समूह द्वारा एक लाख पौधे व 5 हजार ट्री गार्ड वितरण अभियान के पांचवे दिन उपवन संरक्षक वीरसिंह ओला ने सोनी हॉस्पिटल परिसर में पौधे लेने वालों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि संगम उद्योग समूह द्वारा हरियाली बढाने के दिशा में यह अभियान उत्कृष्ट है, आमजन को छायादार, फलदार, फूलदार पौधों के साथ ही औषधीय पौधे भी आवश्यक रूप से लगाने चाहिए क्योंकि तुलसी, अश्वगंधा, कालमेघ, नीम गिलोय के नियमित सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कार्यक्रम में वन विभाग अधिकारी भंवरलाल बारहठ ने भी आमजन को पौधे वितरित किए। पौधा वितरण कार्यक्रम प्रभारी श्री बाबूलाल जाजू ने बताया कि शुक्रवार को पूनम अग्रवाल, अनुसुइया शर्मा, सुमन तेली, सुरेश शर्मा सहित 475 पुरुषों एवं महिलाओं तथा धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों तथा विद्यालयों को 6470 पौधों एवं 263 ट्री गार्ड का वितरण किया गया। पौधे वितरण का प्रथम चरण का समापन 31 जुलाई को होगा।पौधा एवं ट्री गार्ड वितरण में हिम्मत पारीक, मुकेश अजमेरा व सुरेश सुराणा का सहयोग रहा।

Sort:  

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏🙏