छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ आयोजन

in #planning2 years ago

01.jpeg
तिलसिवा ग्राम पंचायत में
ग्रामीण अंचलो में मिल रहा परम्परीक खेलों को बढ़ावा

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 23 का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत सूरजपुर जिले में तिलसिवा ग्राम पंचायत में कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के दिशा निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन में आज दिनांक 6 अक्टूबर को की गई।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का होगा। इन खेलों में गिल्ली डंडा लंगडी दौड़ कबड्डी खो -खो रस्साकशी बाटी फुगडी गेड़ी दौड़ भंवरा 100 मीटर दौड़ लंबी कूद जैसे 14 फरवरी खेल विधाओं को शामिल किया गया है तथा सभी खेलों हेतु नियमावली खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है। सभी खेलों में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के 18 वर्ष 18 वर्ष 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से अधिक 3 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। खेलों का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब स्तर जोन स्तर विकासखंड स्तर जिला स्तर संभाग स्तर एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर जोन स्तर पर 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर विकासखंड स्तर पर 27 अक्टूबर से 10 नवंबर जिला स्तर पर 17 नवंबर से 26 नवंबर संभाग स्तर पर 5 दिसंबर से 14 दिसंबर तथा राज्य स्तर पर 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक खेलों का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 6 अक्टूबर को सूरजपुर जिले में राजीव युवा मितान क्लब स्तरीय खेलों का शुभारंभ किया गया। जिसमें तिलसिवा स्थित खेल मैदान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज छुआ। जिसमें मुख्य रूप से सुश्री लीना कोसम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर बिहारी कुलदीप जिला पंचायत सदस्य तिलसिवा क्षेत्र सरपंच तिलसिवां डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर जिला खेल अधिकारी श्री सबाबे हुसैन उपस्थित रहे। सुश्री लीना कोसम द्वारा विट्ठल खेल कर इस प्रतियोगिता का आरंभ किया गया। सुश्री कोसम ने सभी से अधिक अधिक इन प्रतियोगियों में भाग लेकर सूरजपुर जिले को राज्य स्तर तक ले जाने और विजयी होने के प्रयास और शुभकामनाएं दी। श्री कुलदीप बिहारी ने सभी को स्वास्थ्य गत दृष्टिकोण से भी पारंपरिक खेलो के महत्त्व से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान गांव के सभी उम्र के लोग राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य डीएवी पब्लिक स्कूल सूरजपुर के बच्चे एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान सुआ नृत्य के द्वारा महिलाओं ने अच्छा माहौल बनाए रखा। सभी खिलाड़ी एवं दर्शकों ने उत्साह के साथ सभी खेलों में भाग लिया।

Sort:  

Plz like me my all post

Sir mai eap ki 7 days ki all post like kr di hai eap v mare all post like kr di plz