पितरों के निमित्त किया गया कार्य हमें आध्यात्मिक ज्ञान का बोध कराता है।

in #piter2 years ago

पितरों के निमित्त किया गया कार्य हमें आध्यात्मिक ज्ञान का बोध कराता है-अतुल मिश्रा मुख्यविकास अधिकारीIMG-20220923-WA0345.jpg

संत कबीर नगर 23 सितंबर 2022 वरिष्ठ पत्रकार के के मिश्रा के पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्रा तथा जिला आबकारी अधिकारी आरपी तिवारी द्वारा उनके निज आवास पर जाकर श्राद्ध कर्म में भाग लेते हुए मृतक पितरों को श्रद्धा सुमन अर्पित करतेहुए कहा कि पितरों के निमित्त श्राद्ध पक्ष में किए गए कर्म ही हमें अध्यात्म और संस्कार की तरफ सहेज दी हैं और सदैव उस मार्ग पर चलने के लिए आने वाली पीढ़ी को अग्रसारित करते हैं,, इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार के के मिश्रा द्वारा रामचरितमानस का संपूर्ण भाग मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र को समर्पित किया,
बताते चलें कि वर्ष में 15 दिन का पक्ष एक बार पितृपक्ष का आता है जिसमें पितरों को श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए लोग अपने अपने तिथियों पर अपने अपने पितरों को पिंड दान देते हुए जल समर्पित करते हैं तथा उनकी तिथियों पर भाई बंधु बांधव जन तथा ब्राह्मण को भोजन कराते हुए अपने पितरों की विदाई करते हैं उसी कड़ी में बघौली विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदी डीहा में वरिष्ठ पत्रकार के के मिश्रा के घर पितृपक्ष त्रयोदशी के अवसर पर श्राद्ध कर्म भाग लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा तथा आरपी तिवारी द्वारा भाग लिया गया इस अवसर पर पत्रकार मिश्रा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा जी को आध्यात्मिक पुस्तक रामचरितमानस का संपूर्ण भाग प्रस्तुत करते हुए इस आशा एवं विश्वास के साथ कि भगवान राम के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए माननीय द्वारा समाज को एक नई दिशा दी जाएगी,।