राजकीय पालीटेक्निक पूरनपुर में छात्र छात्राओ का हुआ चयन

in #pilibhit2 years ago

सुमित मिश्रा पीलीभीत।

मेधा लर्निंग फाउंडेशन के तत्वाधान में राजकीय पालीटेक्निक पूरनपुर में आयोजित पूल कैंपस में कंपनियो द्वारा 143 छात्र छात्राओ का साक्षात्कार के उपरांत चयनित किया गया |
कलीनगर। राजकीय पालीटेक्निक पूरनपुर में मेधा लर्निग फाउंडेशन से सहयोग से एक पूल कैंपस का आयोजन किया गया |पूल कैंपस में मेधा लर्निंग फाउंडेशन की तरफ से आई आकांक्षा पाण्डेय , फहाद आलम तथा अन्य कंपनियो द्वारा भेजे गये प्रतिनिधिओ द्वारा पूरनपुर पालीटेक्निक के प्लेसमेंट हेड अजय गुप्ता के सहयोग से छात्र-छात्राओ को का साक्षात्कार कर उनको चयनित किया गया |पूल कैंपस में 143 छात्र छात्राओ का चयन किया गया| पूल कैंपस में राजकीय महिला पालीटेक्निक बरेली की 10 छात्राओ,पुवाया के 13 छात्र-छात्राओ,शाहजहांपुर के 15 छात्र छात्राओ ,मोहम्मदी खीरी के 25 छात्र छात्राओ व राजकीय पालीटेक्निक पूरनपुर के 66 छात्र छात्राओ का कंपनियो द्वारा चयन किया गया |पूल कैंपस में राजकीय पालीटेक्निक पूरनपुर के 66 छात्र छात्राओ के चयनित होने पर प्रधानाचार्य यज्ञ प्रकाश आर्य और प्लेसमेंट हेड अजय गुप्ता द्वारा बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की कामना की गयी |कंपनियो द्वारा भेजे गये प्रतिनिधिओ द्वारा छात्र छात्राओ को उनके दायित्व ,कार्य करने के नियम व अन्य जानकारी दी गयी |कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज द्वारा कंपनियो के प्रतिनिधिओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |इस अवसर पर प्रधानाचार्य यज्ञ प्रकाश आर्य,अजय गुप्ता ,नितिन कुमार पाल सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा |