पीलीभीत के फन विलेज आओ भूल जाओगे गर्मी में नैनीताल

in #pilibhit2 years ago

सुमित मिश्रा

पीलीभीत। हर उम्र, हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया फन विलेज वाटर पार्क बहुत लोकप्रिय मनोरंजन पार्कों में से एक है। यह वाटर पार्क कई वर्ष पुराना है एवं गर्मी के मौसम में किसी जन्नत से कम नहीं है। मनोरंजन, मौज मस्ती व सुकून के लिए यह सर्वश्रेष्ठ स्थान है। अपने परिवार और दोस्तों के साथ आप यहां विभिन्न प्रकार की वाटर स्लाइड्स, एक्टिविटी रेन फॉल, झूले, गेम्स, स्विमिंग पूल, स्प्लैश स्लाइड्स, लेज़ी रिवर, वेव पूल, एक्वा डिस्को, पेडल बोटिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं। खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट, होटल के साथ उत्कृष्ट सेवाओं, स्वच्छता व न्यूनतम शुल्क के साथ यह पिकनिक के लिए सर्वोत्तम स्थान है। माधोटांडा- खटीमा रोड पर अब फन विलेज (वाटर पार्क) की व्यवस्था है। भीषण गर्मी से खुद को कूल रखने के लिए लोग ठंडे स्थानों पर पहुंच रहे हैं। आप भी भीषण गर्मी से व्याकुल है और राहत पाना चाहते हैं तो अब आपको जनपद पीलीभीत से बाहर जाने की जरूरत नही है, अगर आपको गर्मी से निजात पानी हो तो कम खर्चे में आप माधोटांडा- खटीमा रोड पर स्थित फन विलेज में चले आइए। यहां आपको गर्मी से पूरी तरह मुक्ति मिलेगी। आप यहां बेटर फील करेंगे। मई के महीने में तपती गर्मी से जनमानस बेहाल है। पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। ऐसे में लोग गर्मी से मुक्ति पाने को लेकर ठंडे स्थानों पर पहुंचकर सुकून पाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ समय भी खराब हो रहा है। यदि आप गर्मी में अपने आप को तरोताजा महसूस करना चाह रहे हैं तो कलीनगर तहसील क्षेत्र के माधोटांडा- खटीमा रोड पर स्थित चोखापुरी मढ़ी तिराहे से एक किलोमीटर पहले स्थित फन विलेज में आ जाइए। यहां पर स्थित फन विलेज वाटर पार्क आप का मन मोह लेंगा। फन विलेज में आपकी पसंद के वाटर पार्क के अलावा तरह-तरह के गर्मी से निजात पाने के वाटरफॉल स्थित है। रविवार को रोजमर्रा के कामों से दूर रख पत्रकारों ने फन विलेज पहुंचकर जमकर मौज-मस्ती की। फन विलेज के संस्थापक श्री कृष्ण ने पत्रकारों का स्वागत किया। वाटर पार्क में नहाने के बाद फन विलेज की ओर से पत्रकारों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। घंटों नहाने के बाद पत्रकारों ने अपने आप को तरोताजा महसूस किया।fun-village-pilibhit-water-parks-n97lzwo5cq (1).jpg