तालाब में बिजली का तार टूटकर गिरने से 4 भैसों की मौत

in #pilibhit2 years ago

सुमित मिश्रा
पीलीभीत। पूरनपुर क्षेत्र के माधो टांडा निकट गोमती उद्गम स्थल के गेट के किनारे कुछ लोग अपने अपने जानवर चरा रहे थे । तालाब में पानी भरा देखकर मवेशी तालाब में जा घुसे उसी बीच बिजली का तार टूटकर तालाब में जा गिरा ।तालाब में घुसी चार भैसों की मौके पर ही मौत हो गई । भैंस चराने गए लोग भी बाल बाल बचे। तालाब में करंट उतरने की खबर सुनकर काफी लोग एकत्र हो गए और बिजली विभाग को इसकी सूचना दी।गांव निवासी राहुल यादव की एक भैंस तथा विजयपाल यादव कि तीन भैंसे मर जाने से लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हो गया। ये लोग अपने घरों में भैंसों का पालन करते हैं। दूध बिक्री से ही अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। भैंसे मरने से परिवार के लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। भैंसों के मालिक पशुपालकों के स्वजन रोने लगे। उधर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गया सिंह ने बताया कि इंसुलेटर बर्स्ट होने के कारण तार टूट गया, जिससे यह हादसा हुआ।