रजविंदर कौर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में चौधरी क्रिकेट क्लब ने गेम सिंगर को हराया

in #pilibhit2 years ago

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन

पूरनपुर। सरदारजी रजविंदर कौर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने फीता काटकर उद्घाटन किया। 20 ओवर के रोमांचक मैच में चौधरी क्रिकेट एकेडमी ने विरोधी टीम को कड़ी शिकस्त देकर मैच जीत लिया। सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चंदुइया में सरदारनी रजविंदर कौर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता गुरभाग सिंह ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। 20 ओवर के क्रिकेट मैच में गेम्स सिंगर पूरनपुर टीम ने चौधरी क्रिकेट एकेडेमी से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी में उतरी चौधरी क्रिकेट एकेडमी टीम के एमएस खान 17 रन, अक्षय 12 रन, दीपेंद्र 40 रन, रमनदीप 36 रन, हरमन यादव 10 रन, देवाशीष 3 रन, रंजीत नावाद होकर 2 रन के अलावा 20 रन एक्स्ट्रा पाकर 149 रन बनाकर विरोधी टीम को 150 रन बनाने का लक्ष्य दिया। गेम सिंगर पूरनपुर के ओपनर बल्लेबाज लकी 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद निश्चय 3 रन, मुख्तियार 23 रन, सौरभ 2 रन, अकीब 4 रन, नवीन 8 रन, अभिषेक 0, कार्तिक 2 रन, अल्ताफ 5 रन, सौरभ 1 रन और राहुल 1 रन बनाकर ढेर हो गए। 4 एक्स्ट्रा रन सहित पूरी टीम 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह चौधरी क्रिकेट एकेडमी ने 89 रन से मैच जीत लिया। टीम के दीपेंद्र सिंह को 40 रन और 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बर्धन किया। उन्होंने कहा खेलने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। सभी को खेल भावना से ही खेल खेलने चाहिए। कमेटी की ओर से सभी को सम्मानित किया गया।
IMG-20220526-WA0052.jpg