जब समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने जंगल के बीच बाघ के संग ली सेल्फी, दिलेरी की हो रही तारीफ

in #pilibhit2 years ago (edited)

पीलीभीत। अभी तक आपने कई अजब गजब तरीके की सेल्फी तो सुनी होंगी लेकिन पीलीभीत जिले में एक समाजसेवी ने बाघ के साथ जंगल में सेल्फी लेकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं पीलीभीत टाइगर रिजर्व की जहां बाघों की संख्या 100 के अरीब करीब पहुंच रही है । एक दिन पूर्व खटीमा तरफ से जंगल होकर लौट रहे पूरनपुर निवासी समाजसेवी संदीप खंडेलवाल को जंगल में टहलता टाइगर दिखा। इस पर उन्होंने टाइगर के साथ फोटोशूट कराया, वीडियो भी बनाया जिसे वे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इस पर उनकी काफी सराहना हो रही है। लोग उनकी दिलेरी की तारीफ कर रहे हैं। अभी तक संदीप खंडेलवाल विभिन्न सामाजिक कार्यों व समाज सेवा क्षेत्र में मशहूर थे परंतु अब टाइगर के साथ सेल्फी लेकर वे एक नई पहचान बना रहे हैं।IMG-20220407-WA0002.jpg![IMG-20220407-WA0002.jpg]

Sort:  

गाड़ी के अंदर से वे दिलेरी