सुल्तानपुर की गौशाला में मिला जलभराव पटान के निर्देश

in #pilibhit2 years ago

पीलीभीत सूचना विभाग 19 नवम्बर 2022/ आज दिनांक 19.11.2022 को सोशल मीडिया/समाचार पत्र में प्रकाशित खबर ‘‘लाखों की लागत से बनाया गया गौशाला तालाब में हुआ तब्दील’’ का संज्ञान लें जिसके अन्तर्गत ग्राम सुल्तानपुर, परगना व तहसील पूरनपुर स्थित गौशाला के चारो ओर जल भराव आदि के सम्बन्ध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी है। उक्त प्रकाशित शिकायत का संज्ञान उप जिलाधिकारी पूरनपुर द्वारा लिया गया और तहसीलदार पूरनपुर द्वारा स्थलीय जॉच की गई। स्थलीय जॉचाख्या के अनुसार ग्राम सुल्तानपुर में स्थित गाटा संख्या-705 रक्वा 1.024 हे0 नवीन परती में गौशाला निर्मित है। गौशाला टीनशेड से युक्त है जिसकी पक्की चाहरदीवारी नहीं है। वर्तमान समय में गौशाला में 24 गौवंशीय पशु हैं। गौशाला में पानी की व्यवस्था हेतु नल लगा है। गौशाला के चारो तरफ वर्तमान समय में लगभग आधा फुट जल भराव है तथा जल निकास की कोई व्यवस्था नहीं है। उप जिलाधिकारी पूरनपुर द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त गौशाला के चारो तरफ जल भराव की समस्या का निराकरण कराते हुये कृत कार्यवाही से दिनांक 20.11.2022 तक अवगत कराना सुनिश्चित करें।