निशक्त जन सेवा संस्थान ने लगाया शिविर

in #pilibhit2 years ago

प्रत्येक माह की 12 तारीख को आयोजित होने वाला मासिक कैम्प आज अंकुर राइस मिल पूरनपुर रोड पीलीभीत पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सजींव प्रताप सिहं थे।

    कैम्प में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डा अनिल सक्सेना ने अपने सदस्यों के साथ कैम्प में आए दिव्यांगजनो और उनके तीमारदारों को शीतल जल की बोतल तथा विस्कुट पैकटों का वितरण किया। उन्होंने संस्थान द्वारा दिव्यांगजनों को उपलव्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की सराहना की।

   इससे पूर्व संस्था सचिव अनिल कमल ने संस्थान द्वारा दिव्यांगजनों को उपलव्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के वारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से वताया।

    संस्था अध्यक्ष अमृतलाल ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के कैंप प्रभारी श्री सकी बुद्दीन के हवाले से जानकारी दी कि निशक्त जन सेवा संस्थान द्वारा अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए प्रत्येक माह की 23 तारीख को अग्रवाल सभा, हरदोई में भी प्रत्येक माह की 23 तारीख को मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा।

    कैंप में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड बरेली से आई दातों तथा आंखों के डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का परीक्षण किया।

      कैम्प में 105 मरीज आंखों के आए। आंख के मरीजों में से 71 लोगों को चश्मा व दवाई दी गई। 14 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य पाया गया, जिनको वस द्वारा  रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बरेली भेजा जाएगा जहाँ  कोरोनावायरस के परीक्षण के उपरांत ऑपरेशन कराया जाएगा, जहां उनके ऑपरेशन, दवा, चश्मे तथा रहने खाने की निशुल्क व्यवस्था रहेगी।

   मुख्य अतिथि श्री संजीव प्रताप सिंह द्वारा एक दिव्यांग को व्हीलचेयर प्रदान की गई।

        कान की मशीनों के लिए 11 तथा 4 ट्राई साइकिल के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए।

    ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन,छड़ी, वैशाखी तथा कोहनी के  नीचे से कटे हाथ वाले मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे, जो संस्था सचिव अनिल कमल के मोबाइल नंबर 9458040592 से संपर्क कर कराए जा सकते हैं। 

    कैंप में श्री राजेंद्र सक्सेना, डा. प्रेम सागर शर्मा, श्री   मनोज शर्मा,डा अनिल सक्सेना,डा वीरेन्द्र सिहं,डा विजय,डा लक्ष्मी कान्त,डा अश्वनि कुमार,प्रसोन जोत एड सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

अनिल कमल अमृत लाल
सचिव अध्यक्ष