जीनियस फाउण्डेशन द्वारा जिलाधिकारी को जीनियस डीएम आफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा

in #pilibhit2 years ago

IMG-20220524-WA0154.jpg
पीलीभीत । बॉसुरी महोत्सव के दौरान जनपद पीलीभीत द्वारा विश्व की सबसे लम्बी बजाने योग्य बॉसुरी का रिकार्ड बनाया गया है। रविवार को मायानगरी मुम्बई में कर्मवीर स्पोर्ट्स काम्लेक्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाली बॉसुरी व उसमें सहयोग करने वाले 50 लोगों को जीनियस फाउण्डेशन की तरफ से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद के जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे को जीनियस फाउण्डेशन की तरफ से जीनियस डीएम आफ द ईयर से नवाजे गये। जिलाधिकारी की तरफ से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री के0पी0 द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पुरस्कार गृहण किया गया। जिला दिव्यांगजन अधिकारी श्री के0पी0सिंह एवं बेहनर पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध निदेशक श्री परविन्दर सिंह सैहमी द्वारा ग्रहण पुरस्कार जिलाधिकारी को कलेक्टैªट कार्यालय में प्रदान किया गया।