डीएम ने अधिकारियों को दिया साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश

in #pilibhit2 years ago

पीलीभीत । जन सुनवाई के द्वारा कुछ ग्राम प्रधानों द्वारा जिलाधिकारी पुलकित खरे को अवगत कराया गया कि सफाई कर्मचारी ग्राम में नहीं आता है और न ही ग्राम की साफ सफाई कराई जाती है तथा सफाई कर्मचारी द्वारा अपनी उपस्थिति भी प्रमाणित नही कराई जा रही है परन्तु वेतन आहरित हो रहा है। शासनदेश के अनुसार जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों का वेतन आहरण एवं वितरण उपस्थिति प्रमाण पत्र के आधार पर किया जायेगा। सम्बन्धित ग्राम प्रधान उपस्थित पंजिका के आधार पर सही उपस्थिति प्रमाणित करने के लिए उत्तरदायी होगें। प्रमाण पत्र गलत पाये जाने पर ग्राम प्रधान के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका ग्राम प्रधान के पास रखी जाये। सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी भ्रमण के दौरान उपस्थिति पंजीका पर हस्ताक्षर कर उनके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करें। सफाई कर्मचारी के अवकाश पर जाने की स्थिति में राजस्व ग्रामों में तैनात सफाई कर्मी से सफाई कार्य कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। ग्राम प्रधान के निर्देशन में सफाई कार्य कराया जाये। सफाई कर्मी द्वारा राजस्व ग्राम में खण्ड़जा, सड़क, नाली, पंचायत भवन, मेला स्थल, सामुदायिक शौचालय, स्कूल शौचालय, खेल मैदान, हैण्डपम्प आदि स्थलों की सफाई व्यवस्था कराई जाये। जिलाधिकारी के आदेशानुसार क्रम में समस्त सफाई कर्मी को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने तैनाती के राजस्व ग्राम में नियमित सफाई कार्य करें तथा अपनी उपस्थिति ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर से सहायक विकास अधिकारी पंचायत को उपलब्ध करायेगें। सहायक विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराई जायेगी। सहायक विकास अधिकारी प्रत्येक माह 50 प्रतिशत तथा खण्ड विकास अधिकारी प्रत्येक माह 10 प्रतिशत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी प्रत्येक वाह 05 प्रशिक्षत राजस्व ग्रामों का भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान ग्रामांे में साफ सफाई न पाई जाये तो सम्बन्धित कर्मचारी का वेतन रोकते हुये विभागीय कार्यवाही की जाये।