कृषि उत्पादन संगठनों को अधिक से अधिक योजनाओं से किया जाये लाभान्वित।

in #pilibhit2 years ago

पीलीभीत । जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) हेतु गठित जिला प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग यूनिट (डीपीएमयू) की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में गठित एफपीओ से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं और किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी गठित एफपीओ का रजिस्टेशन एक माह में पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें, जिससे पोर्टल पर रजिस्टेशन के उपरान्त मिलने वाले लाभ से एफपीओ को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि एफपीओ को बढ़ावा देने हेतु उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं को बाजार में बिक्री हेतु व्यवस्था की जायेगी, उन्होंने मण्डी सचिव को निर्देशित करते कहा कि जो एफपीओ पंजीकृत हैं और जैविक उत्पादन का प्रमाण पत्र है उनको मण्डी में बिक्री हेतु दुकान आवंटित करने की व्यवस्था की जाये और साथ ही साथ उसका प्रचार प्रसार कराया जाये। उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा जो एफपीओ गठित हो गये हैं परन्तु अभी विशेष जानकारी के अभाव में कार्य सम्पन्न नहीं करा पाये है उनकों अन्य सक्रिय एफपीओ से जोड़ते हुये आगे बढ़ाने का कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि एक एफपीओ में कम से कम 300 किसानों को अवश्य जोडा जाये, इसके लिए सम्बन्धित गांवों में चौपालों का आयोजन कर किसानों को जुड़ने हेतु प्रेरित किया जाये। इस कार्य में किसान सहायकों को निर्देशित कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में सोयाबीन, जैविक खाद, जैविक सब्जी, गुड, हल्दी फूल जैसे विभिन्न प्रकार के उत्पादन कार्य एफपीओं के माध्यम से किये जा रहे है, इससे अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये एफपीओ को आवश्यकतानुसार लाभान्वित करने की कार्यवाही जाये।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी सहित एफपीओ संगठन के कृषक बन्धु उपस्थित रहे। ¬