मन्दिरों व गुरुद्वारा से उतारे गये लाउडस्पीकरों को स्कूलों को दान किया।

in #pilibhit2 years ago

पीलीभीत। IMG-20220526-WA0180.jpgशासन की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर पीस कमेटी की मीटिंगों में जनपद के विभिन्न धर्मगुरूओं से मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व चर्च पर लगे मानक के अतिरिक्त लाउडस्पीकर को हटाये जाने की अपील की गयी थी जिसके फलस्वरूप जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित मंदिर, मस्जिद व गुरूद्वारा में लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकर को धर्मगुरूओं द्वारा स्वेच्छा से हटाया गया। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा यशवन्तरी मन्दिर के महन्त राजेश वाजपेई, गौरी शंकर मन्दिर के महन्त लल्ला पंडित व शनि देव मन्दिर के महन्त आशुतोष मिश्र से वार्ता की गई जिसके फलस्वरूप उपरोक्त सभी मन्दिरों के महन्तों द्वारा मन्दिरों से उतारे गये लाउडस्पीकरों को स्वेच्छा से अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज पीलीभीत को दान किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी महन्तों से मिलकर उनको सम्मानित किया एवं उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गुरूद्वारा से उतारे गये लाउडस्पीकरों को गुरूद्वारा कमेटी द्वारा स्वेच्छा से आर्य कन्या इन्टर कॉलेज पीलीभीत को दान किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर सुनील दत्त व प्र0नि0 कोतवाली हरीशवर्धन सिंह राठौर द्वारा गुरूद्वारा कमेटी से मिलकर उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर सम्मानित किया गया।

Sort:  

Good job