कौमी एकता व सद्भावना सम्मेलन का हुआ आयोजन

in #phalodi2 years ago

FB_IMG_1664673047872.jpgफलोदी के होपारड़ी गांव में स्थित मदरसा दारूल उलूम में आपसी प्रेम, भाईचारे एवं साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश देने के उद्देश्य को लेकर जमियत उलेमा ए हिंद शाखा फलोदी, बाप एवं लोहावट के बैनर तले कौमी एकता एवं सद्भभावना सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ है। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये मुख्य अतिथि मौलाना मोहम्मद यामिन कासमी मुबल्लिग दारूल उलूम देवबंद उत्तर प्रदेश ने कहा कि आजादी आंदोलन में सभी सभी जाति एवं धर्म के लोगो ने एकजुटता के साथ भाग लिया, जिसमें जमियत उलेमा ए हिंद से जुड़े लोगों की अहम भूमिका रही, जमियत ने देश के बंटवारे का कड़ा विरोध किया था। यह मुल्क हम सभी का है तथा इसकी तरक्की में सभी का योगदान है। हमें देश में गंगा जमना तहजीब को सदैव जिंदा रखने हुये हमें मजहब नही सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी है हम हिंदोस्तां हमारा के वाक्य को चरितार्थ करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमियत उलेमा ए हिंद राजस्थान के सदर कारी मोहम्मद अमीन ने की। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते राजस्थान वक्फ बोर्ड जयपुर के अध्यक्ष राज्यमंत्री डाॅ. खानू खान बुधवाली एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदे ने कहा कि वर्तमान समय में आधुनिक शिक्षा सभी समाजों के जरूरी है। जीवन में कितनी भी विपरित परिस्थितियां हो हमें सदैव उच्च शिक्षा पर जोर देना चाहिये। इंसान में इंसानियत का जिंदा रहना जरूरी है, आपने युवा वर्ग से सभी धर्मों का सम्मान करने तथा सोशल मीडिया का दुरूपयोग नही करने की अपील की। इस मौके पर मदरसा दारूल उलूम होपारडी में विद्यार्थियों के लिए भामाशाहों के सहयोग से स्थापित कम्प्यूटर लैब व नवनिर्मित प्याऊ का लोकार्पण कर विघालय भवन का शिलान्यास किया गया