व्यापारी से 81 लाख रुपए लुटने के मामले में 2 लुटेरे गिरफ्तार

in #phalodi2 years ago

फलोदी थाने मे चैनपुरा फलोदी निवासी रमेश कुमार पुत्र कन्हैयालाल गोलेछि ने रिपोर्ट पेश कर बताया की 11 नवम्बर को बैंक ऑफ बड़ौदा से 81 लाख रुपए निकालकर बैग में डालकर स्कुटी में आगे बैंग रखकर बैंक से रवाना होकर राईकाबाग स्थित अपनी दुकान की तरफ जा रहा था। उस वक्त जैसै ही मैं एस एम बी स्कूल के निकट पहुंचा तो पीछे से बिना नम्बर की गाडी मेरी स्कुटी के आगे रूकी । और उस गाड़ी से तीन मुंह पर नकाब पहने गाड़ी से उतरकर मेरी स्कुटी पर रखे बैग को जबरदस्ती छीनकर अपनी गाडी में डाल दिया ।तब मैंने स्कूटी से उतरकर सीधा उनकी गाड़ी के अन्दर मुंह डालकर बैग निकालने की कोशिश तब उन व्यक्तियों ने मेरे साथ मारपीट की वह बंदूक से फायर कर मेरे मुह पर मुक्का मारने से मेरे दो दांत टूट गये व मेरे अंगुली पर भी चोट मारी और मुझे धक्का देकर गाड़ी से बाहर पटक दिया। उसके बाद
वे मौके से भाग निकले।
जिसके बाद फलोदी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने इस घटना को गम्भीरता से लिया व फलोदी थाने में अपना केम्प रखकर अपने निकट सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन कर विभिन्न टीम प्रभारियों को आसूचना, तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने, विभिन्न सहयोगीयों, मुख्य साजिशकर्ता तथा मुलजिमानों की धड़पकड़ करने के निर्देश दिये तथा रेंज स्तर पर "ए" श्रेणी की नाकाबंदी प्रारम्भ करवायी। घटना की गम्भीरता पर फलोदी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश कुमार शर्मा, फलोदी वृत्ताधिकारी रामकरणसिह मलिण्डा, फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया , औसियां थानाधिकारी सुरेश चौधरी
सहीत अन्य थानों के थानाधिकारीयो के साथ टीम गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा आसूचना, सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुलजिमानों के बारें में जानकारी प्राप्त की। जिस पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी लाखाराम द्वारा आसूचना एकत्रित कर घटना में वान्छित मुलजिमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। लूट में प्रयोग में लिये गये वाहन को स्पेशल टीम के श्रवणकुमार द्वारा पहचान कर आसूचना एकत्रित की गयी जिस पर मालियो का
बास पोकरण निवासी अशोक पुत्र टीकमराम माली को दस्तयाब किया गया। सीसीटीवी व आसूचना के आधार पर दमाराम द्वारा लुटरे मुलजिम गोरधनराम की पहचान कर उनके सम्बन्ध में आसूचना एकत्रित की।
प्रभारी स्पेशल टीम द्वारा इन सभी तथ्यों के आधार पर लुटरे मुलजिम सुभाष विश्नोई, गोरधनराम विश्नोई, नरेशकुमार विश्नोई व सुनीलकुमार विश्नोई को इस घटना में भूमिका होने पर तस्दीक कर इनके सम्बन्ध में आसूचना एकत्रित की । जिस पर अमानाराम द्वारा इन लुटरों के बारें आसूचना एकत्रित कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये, जिस पर फरार मुलजिम गोरधनराम व नरेशकुमार के बारें में प्रतापगढ़ मे होने की जानकारी मिली। जिस पर दस्तयाब करने हेतु टीम रवाना हुयी। इन सभी तथ्यों के आधार पर गठित टीम द्वारा इन तथ्यों के आधार पर प्रतापगढ़ में दबिश देकर मुलजिम उदाणियो की ढाणी सांवरीज निवासी गोरधनराम पुत्र गणपत राम विश्नोई व नरेशकुमार पुत्र पप्पूराम खीचड़ विश्नोई को दस्तयाब कर जोधपुर लाये। जहाँ पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी लाखाराम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके के आधार पर पूछताछ कर लूटी गयी राशि 40 लाख रूपये बरामद किये गये।

आपको बता दें कि पुलिस टीम घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ कर रही है
वही सहयोगियों के बारें में महत्वपूर्ण सूचनाएँ टीम द्वारा प्राप्त की गयी है जिनको गठित टीम द्वारा अतिशीघ्र दस्तयाब कर गिरफ्तार किया जावेगा।
आपको यह भी बता दें कि लुटरो ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले से घटनास्थल के आस-पास लगातार रैकी की थी
साथ ही रमेश कुमार गुलेच्छा के बारे मे पूर्ण जानकारी हासिल कर उनके द्वारा बैंक से निकलने के पश्चात् लगातार पीछा कर उनकी स्कूटी को वाहन से रोक कर हथियार के नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर वाहन से तेज गति से फरार हो गये। ओर बम्बोर के पास पहुँचकर लूटी गयी राशि का आपस में बटवारा कर जोधपुर शहर में अलग-अलग स्थानों पर लूटेरों को छोड़ा गया। इन गिरफतार लूटरों में मुलजिम गोरवधनराम विश्नोई व नरेश विश्नोई द्वारा अपनी उपस्थिति छुपाने के लिये मसूरिया चौराहे के निकट किराये का रूम भी लिया गया।
आपको बता दें कि इस शहर में दिनदहाड़े इतनी बड़ी लूट होने से शहर के हर व्यापारीयो में व्याप्त हो गया था व्यापारियों ने इस तरह की लूट के विरोध में फलोदी बंद रखकर अपना विरोध प्रदर्शन भी किया थाIMG_20221115_185653.jpg