लूटेरो को गिरफतार करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

in #phalodi2 years ago

तीन दिन पहले फलोदी शहर के राइकाबाग क्षेत्र में दिनदहाड़े व्यापारी से लाखों रुपए की लूट का प्रकरण अब तेजी से तुल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है अभी तक इस लुट का खुलासा नहीं होने से व्यापारी वर्ग में भारी रोष व्याप्त है IMG-20221114-WA0024.jpg 81 लाख रूपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज कृषि मंडी व्यापार संघ के तत्वावधान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन फलोदी उपखंड अधिकारी अर्चना व्यास को सौंपा गया।
81 लाख रुपए की लूट से हर कोई अचंभित है यहां तक की इस तरह की घटना से हर व्यापारी वर्ग में भय व्याप्त है वही पुलिस प्रशासन का कहना है कि लूटेरों को गिरफ्तार करने करने के लिए करीब आधा दर्जन पुलिस टीम लगी हुई। जगह जगह दाबिशे दी जा रही है जानकारी के अनुसार 11 नवम्बर शुक्रवार को अनाज व्यापारी रमेश गुलेसा बैंक से 81 लाख रुपए निकालकर अपने बैग में डाल कर राइकाबाग क्षेत्र में स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था जैसे ही रमेश कुमार एसएमबी स्कूल के निकट पहुंचा तो पीछे से बिना नंबर की कार में आए लुटेरों ने रमेश कुमार की बाइक रुकवाकर रमेश कुमार से रूपयो से भरा बैग छीन कर मौके से भाग निकले। इतनी बड़ी लूट से शहर में हड़कंप मच गया ।मौके पर काफी संख्या लोगों की भीड़ हो गई थी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। उसी दिन तुरंत प्रकार से पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी भी करवाई ।लेकिन अभी तक लुटेरे हाथ नहीं लगे। शहर में आये दिन लूट व चोरी की घटना के विरोध में 2 दिन पहले शनिवार को व्यापारियों ने अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर की सैकड़ों की संख्या में रेली निकालकर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर भारी रोष प्रकट किया था लूट की घटना को 4 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं होने से आज एक बार फिर कृषि मंडी के व्यापारियों ने शांतिपूर्वक रैली के माध्यम से एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीम को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द लुटेरे को गिरफ्तार करने की विशेष मांग की। वही थानाधिकारी राकेश ख्यालीमा व डिप्टी एसपी रामकरणसिह मलिंडा मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को ठोस आश्वासन देकर कहा की लुटेरों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है जल्द ही लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही ज्ञापन में बताया कि अगर जल्दी लुटेरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आगामी दिनों में हर व्यापारी वर्ग को मजबुर व विवश होकर आगामी रणनीति आपनायेगा। फिलहाल पुलिस प्रशासन लुटेरों का पता लगाने का भरसक प्रयास कर रही है दो दिन पहले दो लोगों को डिटेन कर उनसे सख्ती से पुछताछ भी की जा चुकी है
अब देखना यह है कि कब तक पुलिस इस लूट की घटना का खुलासा करेगी।