इन्द्र मेघवाल हत्याकांड में निष्पक्ष जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन

in #phalodi2 years ago

जालोर जिले के सुराणा गांव में स्कूल शिक्षक द्वारा दलित छात्र को मारपीट कर मौत के घाट उतारने का मामला अब तेजी से तुल पकड़ रहा है दलित छात्र इन्द्र मेघवाल हत्याकांड को लेकर आज
फलोदी शहर के आदर्श नगर क्षेत्र में स्थित अम्बेडकर उधान में समता सैनिक दल एवं दलित अधिकार अभियान फलोदी के आह्वान पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की संयुक्त बैठक में जालोर जिले के सुराणा गांव के अबोध छात्र इंद्र कुमार मेघवाल हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुये आरोपी निजी विद्यालय शिक्षक छैलसिंह राजपुरोहित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम के नाम का ज्ञापन फलोदी के अतिरिक्त जिला कलेक्ट हाकम खान को सौंपा । आपको बता दें कि जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव में कक्षा 3 में पढने वाले विधार्थी इंद्र कुमार पुत्र देवाराम मेघवाल के साथ 20 जुलाई को निजी विद्यालय सरस्वती विधा मंदिर के शिक्षक छैलसिंह ने मटकी से पानी पीने की बात को लेकर दलित छात्र इन्द्र मेघवाल के साथ बेरहमी से मारपीट की थी, जिससे इंद्र मेघवाल घायल हो गया था, जिसके बाद छात्र के परिजनों ने राजस्थान एवं गुजरात के अलग अलग अस्पतालों में इलाज करवाया, लेकिन कल 13 अगस्त शनिवार को इंद्र कुमार का दुखद निधन हो गया। इस दुखद घटना को लेकर आज अम्बेडकर उधान में आयोजित हुई संयुक्त बैठक में 16 अगस्त को एडीएम ऑफिस फलोदी के आगे एक दिवसीय धरना देकर विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर समता सैनिक दल के प्रदेश महासचिव गोरधन जयपाल, वरिष्ठ समाज सेवी डाॅ. निरंजन मेहरा, अजाक अध्यक्ष जगदीश जयपाल, वरिष्ठ शिक्षक नेता ओमप्रकाश जयपाल, रेंवतलाल मेघवाल, रावतराम जयपाल, एसएसडी महासचिव अशोक कुमार मेघवाल, उपाध्यक्ष संतोष लखन, भीम आर्मी अध्यक्ष अशोक कुमार , भैराराम मकवाना, पार्षद लीलाधर कन्नौजिया, सरपंच माणकराम पंवार, देवराज पंवार, श्रवण कुमार, शिक्षक नेता दुर्गाराम बिरठ, चन्द्रशेखर कन्नोजिया, मोडाराम मेघवाल, जयगोपाल, दिलीप पलीना, गंगाराम चौहान, चतुर्भुज लीलावत, घनश्याम, श्रवण कुमार परिहार, बालाराम चौहान, छोटूराम मेहरा, रेशमाराम गोयल, श्यामसुन्दर गोयल, पुरखाराम पूनड़, गेनाराम पंवार, ओमप्रकाश जयपाल, अर्जुन, चंदन कुमार मेघवाल, केवलराम बाला, नेमीचंद जयपाल, हितेश, गणपत , दाऊलाल जयपाल, सुरेश सिद्धार्थ सहित कई युवा लोग उपस्थित थे।
आपको यह भी बता दें की आज मृतक इन्द्र मेघवाल का शव गांव पहुंचा तो गांव में हाहाकार मच गया। परीजनो का रो रोकर बुरा हाल है मृतक के परीजनो व प्रशासनिक अधिकारीयों के बीच बातचीत चल रही थी लेकिन किसी बात को लेकर माहौल गरमा गया और पुलिस जवानों ने लोगो पर लाठीचार्ज किया। पुलिस ने मौके पर मृतक के परीजनो के अलावा सभी को घर से बाहर निकाल दिया। किसी भी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है वही हालात ना बिगड़े जिसको लेकर आIMG-20220814-WA0042.jpgज सुबह से ही जालोर मे इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद है

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.