वाहन से अवैध हथियार ,जिंदा कारतूस उन्नीस लाख से ज्यादा की नगदी सहित दो वंछित अभियुक्त गिरफ्तार

in #phalodi2 years ago

जिला‌पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियारों की धड़पक़ड व वान्छित तस्करो अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत जिले के सभी थानाधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गये थे। जिस पर जिला स्पेशल (डीएसटी) टीम प्रभारी लाखाराम द्वारा टीम को वान्छित अभियुक्तों के विरूद्व कार्रवाई के करने के निर्देश पर आसूचना एकत्रित करने के निर्देश दिये। जिस पर भवानी चौधरी द्वारा आसूचना एकत्रित की गयी कि बिना नम्बरी लग्जरी वाहन में वान्छित अभियुक्तों के साथ साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार की सूचना पर स्पेशल टीम प्रभारी लाखाराम मय टीम व कापरडा थानाधिकारी बलदेवराम मय थाना स्टाफ के उक्त कार्यवाही को करने के लिये तकनीकी रूप से कुड सरहद पर संयुक्त रुप से नाकाबंदी की। जिसके बाद संदिग्ध वाहन आने पर पुलिस ने उस वाहन को रूकवाने का प्रयास किया। लेकिन अभियुक्तों ने तेज गति से वाहन स्पीड करने पर स्पेशल टीम के वाहन चालक मदन मीणा की सुझबुझ से अपनी तकनीकी के आधार पर वाहन को टीम के वाहन से घेर कर रूकने को मजबूर कर दिया। जिस पर टीम द्वारा एक बिना नंम्बर की गाडी में वान्छित मुलजिम रोहट पाली हाल निवास कुंडी भगतासनी जोधपुर गणेश उर्फ संजय उर्फ दिनेश विश्नोई पुत्र मोहनलाल विश्नोई व आर जे टी नोखडा निवासी चन्द्रप्रकाश उर्फ सीपी जाट को दस्तयाब कर उनके कब्जे से बिना लाईसेस के अवैध हथियार, एक पिस्टल, एक 12 बोर बंदूख, 7.65 एमएम के 19 जिन्दा कारतूस , 12 बोर के 11 जिन्दा कारतूस व 19 लाख 47 हजार 600 रूपये नगद सहित दो मोबाईल व दो डॉगल बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है IMG-20221106-WA0030.jpg