फलोदी नगरपालिका क्षेत्र के हर मोहल्ले में गंदगी से क्षेत्र के लोग परेशान

in #phalodi2 years ago

IMG_20221109_123600.jpg
फलोदी शहर की वर्तमान नगरपालिका बोर्ड की कार्यकुशलता शहर के सभी चालीस वार्डों के हर गली मौहल्लों सहित मुख्य मार्गों पर नाले नालियों की सफाई के अभाव के चलते सडकों पर फैलते कादे किचड से एक ओर जहाँ आम राहगीरों के लिए पैदल चलना मुश्किल हो रहा है तो वही दूसरी ओर शहर के नाले नालियों की मरम्मत निर्माण ठेकेदारो की बहार आई हुई है जिसमे आधे से अधिक काग्रेंस, भाजपा पार्षदों, रिस्तेदारो, चेहेतो के नाम से ही चल रहे हैं, जहाँ ना तो नाली निर्माण की गुणवत्ता ओर ना ही तकनीकी महत्वता नजर आ रही है पिछले एक सप्ताह से नाली सड़क निर्माण के नाम पर दीनदयाल थानवी मार्ग पुरी तरह अवरुद्ध बना हुआ है वहां सिर्फ गंदा पानी नजर आ रहा है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही फलोदी शहर की सबसे मुख्य मार्ग पर स्थित राजकीय अस्पताल के सहारे बनी नाली व क्रासिंग निर्माण के चलते ध्वस्त अस्पताल की दिवार पिछले करीब दो महीने से अपनी बदहाली व किसमत पर आसूं बहा रही है हर वक्त मलबे के ढेरों पर निराश्रित गौवंश का जमावड़ा मरीजों के साथ आनेवालो राहगीरों के लिए खतरे से खाली नहीं है, वही चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर ‌चैन सुख सोनी ने नगरपालिका पालिका प्रशासन को पत्र लिखकर ठेकेदार द्बारा नाली निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त चार दिवारी की मरम्मत करने के लिए भी पत्र लिख चुके हैं लेकिन न तो नगर पालिका और ना ही ठेकेदार अपना दायित्व अथवा जबाबदारी समझ रहे हैं यहां तक कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ठेकेदारो द्बारा किये जा रहे निर्माण कार्य का समय, खर्च का सूचना पटृ लगना लगवाना तो कौसौ दुर हैं साथ ही अस्पताल के निकट रोड पर नाली निर्माण के लिए लगाये पत्थर दो महिने तक भी नहीं टिक पाये। सड़क के बीच की नाली का पत्थर धस गया है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है वही शहर के राइकाबाग क्षेत्र में स्थित नगरपालिका का द्वारा बनाया गया महिला शौचालय भी अपनी किस्मत पर आंसु बहि रहा है पुरे शौचालय परीसर बबुल की झाड़ियो से अटा पड़ा है शौचालय के अंदर जाने तक की जगह नहीं है