विद्यार्थियो को टीवी की बीमारी से बचाव के उपाय डॉक्टर ने बताएं

in #phalodi2 years ago

पीलवा कस्बे में स्थित राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय मे पदस्थापित चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ईशाराम मेघवाल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनोहरराम ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर भोजाकोर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधार्थियों को टीबी बीमारी से बचाव एवं उपचार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डाॅ. ईशाराम ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा म्हारे गांव-टीबी ना पसारे पांव अभियान चलाया जा रहा है। आगे कहा कि मनुष्य में टीबी की बीमारी माइक्रोबेक्टीरियम ट्यूबर कूलोसिस जीवाणु के कारण होती है, मरीज के खांसने एवं छीकने से टीबी के रोगाणु हवा में फैलते है। टीबी की बीमारी मरिज के फैफड़ो पर विशेष असर करती है। भारत में प्रति 3 मिनट में 2 लोगों की मौत टीबी से हो सकती है टीबी का इलाज पूर्णतया निःशुल्क है तथा डाॅट्स पद्धति से यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है। टीबी के मरीज खांसते या छीकते समय मुंह पर रूमाल- कपड़ा रखे, साबुन से धोयें तथा कफ को जलाये अथवा गाड देवें। वही निक्षय संबल योजना के अंतर्गत मरीजों को पोषण के लिये समर्थन तथा सामुदायिक सहायता भी मिलेगी। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजाकोर के 416 विधार्थिIMG-20220914-WA0001.jpgयों एवं 13 शिक्षकों ने भाग लिया।

Sort:  

बहुत ही शानदार काम किया है