रोस्टर रजिस्टर संधारित करने एवं रिव्यू डीपीसी करने की मांग फलोदी,जोधपुर

in #phalodi2 years ago

IMG_20220606_172536.jpg

उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को डाॅ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन एसोसिएशन उपशाखा फलोदी के अध्यक्ष जगदीश जयपाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव एवं शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव के नाम का ज्ञापन एसडीएम फलोदी को सौंपकर शिक्षा विभाग में वर्ष 1997 से रोस्टर रजिस्टर संधारित करने एवं रिव्यू डीपीसी करने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि सरकार द्वारा समय-समय पर सरकर के विभागों में रोस्टर रजिस्टर संधारण हेतु आदेश पारित किये गये है लेकिन शिक्षा विभाग में इसकी पालना आज तक नही की गई है तथा राज्य सेवा में प्रवेश की वरिष्ठता अथवा स्वयं की वरिष्ठता के बावजूद प्रथम पदोन्नति से वंचित अजा-जजा वर्ग के शिक्षकों को अभियान चलाकर कार्मिक विभाग वार 26 दिसंबर 2021 के आधार पर रिव्यू डीपीसी कर पदोन्नति नही की गई है। इसलिये मजबूरन राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के बैनर तले 6 जून से शिक्षा निदेशालय बीकानेर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। इस धरने का अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन उपशाखा फलोदी समर्थन करते हुये है मांग करती है कि राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर की उपरोक्त मांगो को मानते हुये शिक्षा विभाग में वर्ष 1997 से रोस्टर रजिस्टर संधारित एवं रिव्यू डीपीसी की जावें। इस अवसर पर अजाक अध्यक्ष जगदीश जयपाल, डाॅ. मुरलीधर कटारिया, वरिष्ठ शिक्षक नेता बाबूलाल गंढेर, रेंवतलाल लीलड़, कर्मचारी नेता अनिल राणा, राजूराम पलीना, अशोक कुमार मेघवाल, सरपंच भंवराराम मेघवाल, ओमप्रकाश पंवार, महेंद्र सोलंकी, राजेश भील एवं पूर्व पार्षद संतोष कुमार लखन आदि उपस्थित रहे।

Sort: