पटना में आज एक लीटर पेट्रोल के लिए देने होंगे 112.51 रुपये, डीजल की कीमत भी तो जान लीजिए

in #petrol2 years ago

बिहार में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। 22 मार्च से अब तक पेट्रोल छह रुपये से ज्‍यादा महंगा हो गया है। वहीं डीजल का भाव भी शतक मारने के करीब है।पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है। बुधवार की देर रात पेट्रोल की कीमत 83 पैसे, और डीजल की कीमत 79 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी गई। दस दिनों में आठवीं बार वृद्धि हुई है। अब पेट्रोल की कीमत 83 पैसे बढ़कर 112.51 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह से डीजल की कीमत भी 79 पैसे बढ़कर 97.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। नई दरें गुरुवार की सुबह छह बजे से प्रभावी हो जाएंगी। 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। इस तरह 22 मार्च से अब तक पेट्रोल की कीमत में 6.15 रुपये और डीजल की कीमत में 5. 56 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। 31_03_2022-petrol-diesel_22585790_64216579.jpg