राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का भव्य आयोजन

in #patori2 years ago

स्थानीय जी. एम. आर. डी. कॉलेज मोहनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का 53वां स्थापना दिवस महाविद्यालय के गोल्डेन जुबली हॉल के सभागार में दीप प्रज्ज्वलित व एन. एस. एस. गीत/लक्ष्य गीत से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम का संचालन एन. एस. एस. स्वयंसेवक राजू कुमार के द्वारा किया गया। वरीय शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. रामागर प्रसाद ने कहा एन. एस. एस. द्वारा समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता हैं। इस इकाई का पहचान इनके कार्यक्रम के आधर पर विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तर पर प्रतिष्ठा व पहचान बढ़ी हैं। यहां के स्वयसेवक राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शिविर सफलता पूर्वक भाग लिए हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी समस्तीपुर डॉ.लक्ष्मण यादव ने कहा हमारे स्वयंसेवक रचनात्मक और सृजनात्मक कार्य में हमेशा लगे रहते हैं और नियमित कार्यक्रमों व विशेष शिविर कार्यक्रमों को पूरा मनोयोग से करते हैं। सभी स्वयंसेवकों को डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. स्वाती राय, डॉ. रेशमी कुमारी ने भी संबोधित किया। साथ ही सक्रिय स्वयंसेवक राजू कुमार ने रा. सा. यो. का प्रतीक चिह्न सिद्धांत वाक्य, आदर्श कुमार ने रा. सा. यो. का बैच, गुड्डू कुमार ने रा. से. यो. के लक्ष्य एवं उद्देश्य, नेहा, संगम, रुना, ने भी रा. से. यो. के अन्तर्गत स्वयसेवक के कर्तव्य व अजय कुमार ने रा. से. यो. का आचार संहिता के बारे में बताया। इस मौके पर मोहन, पुतूल, शबनम, शिखा, विक्रम इत्यादि मौजूद थे।IMG-20220924-WA0024.jpg