उत्कृष्ट साहित्यिक लेखन के लिए डा बिजली सिंह स्मृति सम्मान से किया सम्मानित

in #patori2 years ago

मोहनपुर । जौनापुर निवासी ख्यात साहित्यकार हरिनारायण सिंह हरि को वैशाली हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने उनके उत्कृष्ट साहित्यिक अवदान के लिए डा बिजली सिंह स्मृति सम्मान से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें शुक्रवार की शाम हाजीपुर स्थित वैशाली महिला महाविद्यालय के सभागार में वैशाली हिन्दी साहित्य सम्मेलन और वैशाली महिला महाविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हिन्दी पखवारा के अवसर पर पूर्व सत्र व जिला न्यायाधीश तथा ख्यात गजलकार दिनेश कुमार शर्मा के हाथों दिया गया। अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष डा शशिभूषण कुमार ने की तथा संचालन मेदिनी मेनन व दिव्या ने संयुक्त रूप से किया। साहित्यकार हरि को यह सारस्वत सम्मान दिये जाने पर विधायक राजेश कुमार सिंह, साहित्यकार ईश्वर करुण,बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर, द्वारिका राय सुबोध, अश्विनी आलोक, प्रो लक्ष्मण यादव ,मुकेश मृदुल, मो अब्दुल मोबिन आदि ने बधाई दी है।
• हिन्दी व बज्जिका के श्रेष्ठ साहित्यकार भागवत अनिमेष के निधन पर साहित्यकारों में शोक की लहर, बतलाया बड़ी क्षति
मोहनपुर,निज संवाददाता। हिन्दी ,बज्जिका व मैथिली के श्रेष्ठ साहित्यकार तथा आयकर अधिकारी भागवतशरण झा अनिमेष के निधन से अनुमंडल क्षेत्र के साहित्यकारों में शोक की लहर है। उनका निधन शनिवार की रात हृदयगति रुक जाने के कारण पटना स्थित आवास पर हो गयी। वहां वे आयकर अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। उनका पैतृक घर मोहनपुर प्रखंड के हरदासपुर दियारा में था। उनके निधन को साहित्य की लिए बड़ी क्षति बताते हुए साहित्यकार द्वारिका राय सुबोध , बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर,ईश्वर करुण, ज्वाला सांध्यपुष्प, हरिनारायण सिंह हरि,अश्विनीकुमार आलोक, मुकेश कुमार मृदुल, ज्ञानशंकर शर्मा, मुरारी शर्मा, मनोज कुमार,दिनेश प्रसाद, पत्रकार मनोजकुमार गुप्ता,दीपक प्रकाश, सकलदीप राय, अरविन्द कुमार सिंह आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है।IMG-20220919-WA0003.jpg