महाराष्ट्र कैबिनेट: संजय राठौड़ की एंट्री पर उठे सवाल, बीजेपी ने सुसाइड केस का दिया हवाला

in #patna2 years ago

पटना : Bihar Political Crisis: बिहार की सियासत में हुए बड़े बदलाव के अंतर्गत नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज बीजेपी के साथ रिश्‍ते तोड़ने का ऐलान किया. उन्‍होंने राज्‍यपाल फागू चौहान के साथ मिलकर आरजेडी सहित सात पार्टियों के महागठबंधन के साथ नए सिरे से सरकार बनाने का दावा किया. नीतीश कुमार को नए गठबंधन के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री पद संभालने को कहा गया है.राज्‍यपाल के साथ आज अपनी दूसरी बैठक के बाद नीतीश ने कहा, "सात पार्टियों का महागठबंधन और एक निर्दलीय एक साथ काम करेगा." इस दौरान मीडिया के साथ बात करते हुए आरजेडी नेता तेजस्‍वी प्रसाद (Tejashwi yadav) यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्‍वी यादव ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि बीजेपी जिसके साथ रहती है उसे पहले खत्म कर देती है. बिहार में भी कुछ वैसी ही तैयारी थी. बीते दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि क्षेत्रिय पार्टियों को खत्म कर के रहेंगे. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि नड्डा जी सिर्फ रीजनल पार्टियों को खत्म करने की बात नहीं कर रहे थे वो देश के संविधान को भी खत्म करने की बात कर रहे थे. हम लोकतंत्र बचाने के लिए एक हुए हैं, हमे देश को बचाना है.
एक जर्नलिस्‍ट के इस सवाल पर कि क्‍या वे नीतीश को 2024 के लिए पीएम पद के दावेदार के तौर पर देख रहे हैं तो तेजस्‍वी ने चतुराई से सवाल को दरकिनार करते हुए जातिगत जनगणना को लेकर बात शुरू कर दी. उन्‍होंने इस मुद्दे पर नीतीश के स्‍टेंड के बारे में चर्चा शुरू कर दी. जब दूसरी बार यह सवाल पूछा गया तो तेजस्‍वी ने कहा कि यह सवाल हम नीतीशजी पर छोड़ते हैं, हमें इस पर कोई कमेंट नहीं करना है. आरजेडी नेता ने कहा कि जहां जहां तक देश में कोई सबसे अनुभवी सीएम है तो वे नीतीश जी हैं. ie9vlge_pm-modi-nitish-kumar-ani-650_650x400_08_August_22.jpg

Sort:  

सर जी हमारी भी खबर को लाइक करने का टाइम निकाले