पटना के हनुमान मंदिर में हर माह बिक रहा 1 लाख किलो प्रसाद, ढाई महीने में मिला एक करोड़ से अधिक का दान

in #patna2 years ago

करोड़ से अधिक का दान
बिहार की राजधानी पटना में स्थि​त महावीर मंदिर में हर महीने एक लाख किलोग्राम प्रसाद बिक रहा है. इस मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. यहां बीते ढाई महीने में 1 करोड़ 12 लाख 73 हजार 713 रुपए दान के रूप में प्राप्त हुए.
बिहार की राजधानी पटना में स्थित महावीर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. कोरोना काल के बाद जैसे ही मंदिर खुला, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा. पहले मंगलवार को जितनी भीड़ होती थी, उतनी भीड़ शनिवार और रविवार को होने लगी है. मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि सामान्य रूप से मं​दिर में मार्च, अप्रैल, मई और जून में सबसे अधिक भीड़ रहती है. इस दौरान प्रसाद की बिक्री बढ़ जाती है.
किशोर कुणाल ने 'आजतक' को बताया कि मंदिर के इतिहास में पहली बार नैवेद्यम् की बिक्री एक लाख किलो प्रति माह से भी अधिक हुई है. अप्रैल में नैवेद्यम् की कुल बिक्री 1 लाख 18 हजार 946 किलोग्राम हुई. मई में यह विक्रय 1 लाख 16 हजार 698 किलोग्राम रही. उन्होंने कहा कि जून में भी 15 दिनों में यह बिक्री 58 हजार 822 किलोग्राम हुई है. यानी जून के पहले 15 दिनों में भी यही क्रम रहा. उन्होंने कहा कि इस हिसाब से जून महीने में भी एक लाख किलो से अधिक की बिक्री अनुमानित है. किशोर कुणाल का दावा है कि तिरुपति के बालाजी मंदिर के बाद देश के किसी मंदिर में लड्डू की सबसे अधिक बिक्री महावीर मंदिर में होती हैIMG_20220621_142943.jpg