मासिक धर्म के दौरान महिलाएं रखें स्वच्छता का ध्यान

सिविल सर्जन डा. रुबिदर कौर के दिशा निर्देशों पर सभी सीएचसी घरोटा की ओर से विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे एसएमओ डॉ बिन्दु गुप्ता की ओर से महिलाओं व स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए। डा. गुप्ता ने बताया कि ज्यादातर महिलाएं मासिक धर्म से जुड़ी जानकारी से अनभिज्ञ होती है और इसी अनभिज्ञता के चलते वह संक्रमण का शकर हो जाती है। उन्होंने बताया कि ईद ओरण महिलाओं को मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिए न कि परेशानी का। उन्होंने कहा कि आज ऐसे कई साधन आ चुके है जिससे महिलाएं स्वच्छ्ता रख सकती है अंत में छात्राओं को सेनेटरी पैड बांटे गए। 00001.jpg