घल्लूघारा दिवस के चलते पुलिस ने की नाकाबंदी कर वाहनों को जांचा

श्री अकाल तख्त साहिब में मनाए जा रहे घल्लूघारा के संबंध में सोमवार को भी सीमावर्ती क्षेत्र के साथ साथ जिला पुलिस की ओर से शहर व नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग की गई।सुबह 6 बजे के करीब न्यू चक्की पुल पर लगाए गए नाके के दौरान जानकारी देते हुए एसएचओ मनदीप सल्गोत्रा ने बताया कि घल्लूघारा के मद्देनजर अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस जिला पठानकोट के एसएसपी अरुण सैनी के आदेशों के तहत जम्मू से पठानकोट हो कर अन्य राज्यों की ओर जाने वाले वाहनों की चेकिग की जा रही है ताकि अप्रिय घटना को रोका जा सके और इसके साथ ही अगर कोई असामाजिक तत्व किसी घटना देने को अंजाम देने की फ़िराक में हो उसे काबू किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान में खासकर काले शीशे व काली फिल्म लगाने वालों की विशेष जांच की गई है और बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे मारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि वह अमन शांति को बहाल रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने बताया कि घल्लूघारा दिवस को लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकस है और चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। उन्होंने कहा कि माहौल को खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी को संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दें तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। क्योंकि जनता के सहयोग से ही किसी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सकता है।