संदिग्ध रूप से निहंग वेशभूषा धारण किए युवक को सिक्ख संगत ने पकड़ा, जताई बेअदबी की आशंका

गुरदासपुर रोड स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में निहंग की वेशभूषा धारण कर आये एक युवक को गुरुद्वारा परिसर में स्थित रागी व अन्य लोगों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया सिक्ख संगत का आरोप था कि यह युवक बेअदबी की नियत से गुरुद्वारा परिसर में घुसा था लेकिन घटना इस लिए टल गई कि उक्त युवक ने जब अंदर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ कर रही वृद्धा की इस पर नजर पड़ी तो बाहर आ गया और उसने पाठी साहिब से पीने हेतु चाय मांगी और इसी दौरान जब पाठी संतोख सिंह की नजर उक्त युवक के सर पर बंधे हुए रूमाले पर पड़ी तो उन्होंने उसके सर पर केश कटे हुए देखे तो उन्होंने अपने सहयोगी के साथ उसे पकड़ लिया और उसके रुमाले को जब खुलवाया तो उसके केश कटे हुए थे। उक्त युवक के कटे केश देख सिक्ख संगत में रोष आया गया और उन्होंने युवक के गुरुद्वारा परिसर में घुसने की मंशा पूछनी शुरू कर दी लेकिन वह जब संतुष्ट नहीं हुए तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान जब युवक से पूछा गया कि वह जहां कैसे पहुंचा है तो उसने बताया कि वह अमृतसर जा रहा था और उसने जालंधर उतरना था इसी दौरान उसकी ट्रेन में आँख लग गई और वह जालंधर उतरने के बजाए वह पठानकोट पहुँच गया। उसने बताया कि इसके बाद उसने राहगीरों से पास किसी गुरुद्वारा साहिब होने के बारे में पूछा और पता मिलने के बाद वह गुरुद्वारा साहिब में आ गया। वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह गुन्ना व मनप्रीत साहनी ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन इस संबंध में कड़ी जांच करे कि आखिर उक्त युवक ने निहंग की वेशभूषा धारण क्योंकि की हुई थी और वह गुरुद्वारा परिसर में किस उद्देश्य से घुसा था। 00001.jpg