शराब के ठेके पर मिली तीन एक्सपायरी बियर की पेटियां, फ़ूड सप्लाई विभाग ने लिए सैंपल

in #pathankot2 years ago

फ़ूड सेफ्टी विंग की ओर से एक बार फिर बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन न करवाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई वहीं शराब के ठेकों पर बिक्री की जा रही शराब की बोतलों के सैंपल भरे गए। स्थानीय डलहौज़ी रोड पर स्थित शराब के ठेके के खिलाफ विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए असिस्टेंट फ़ूड कमिश्नर डॉ संजय कटियाल ने बताया कि फ़ूड सेफ्टी विंग की ओर से एक बार फिर बिना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस न रखें वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया है जिसके तहत शराब के ठेकों की जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि उक्त ठेके के खिलाफ विभाग को शिकायत मिली थी कि वह एक्सपायरी शराब को बेच रहा है जिसके चलते जब उक्त ठेके पर बीयरों की जाँच की गई तो 3 पेटियां बीयर की एक्सपायरी पाई गई है जिसे एक्सपायर हुए तीन महीने हो चुके है। डॉ कटियाल ने बताया कि उक्त बीयर के सैंपल भरे गएँ है जिन्हे जाँच हेतु लैब भेजा जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी और ठेके के संचालक ने एक्सपायर हो चुकी बियर के बारे में संबंधित विभाग को पहले ही जानकारी दी जा चुकी है ताकि वह एक्सपायर हो चुकी इन बियरों को डिस्मेंटल कर सके। डॉ कटियाल ने बताया कि अभियान के दौरान यह भी पाया गया है कुछ कारोबारियों ने रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस नहीं लिए है उन्हें चेताया गया यही कि वह शीघ्र बनवा ले अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 1.jpg