तहसीलदार कार्यालय में दूसरे दिन भी कामकाज रहा ठप्प, लोग हुए परेशान

in #pathankot2 years ago

होशियारपुर में सब रजिस्ट्रार द्वारा बिना एनओसी के प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करने के आरोप में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से क्षुब्ध हो कर गत दिवस से राज्य भर के सब-रजिस्ट्रार उतर आए थे इस क्रम में पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को तीन दिवसीय हड़ताल पर चले जाने के बाद बुधवार को कामकाज प्रभावित रहा वहीं वीरवार को भी प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स में कामकाज ठप्प रहा जिसके चलते लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। वीरवार को भी तहसीलदार व नायब तहसीलदार के ऑफिस खुले रहे जूनियर स्टाफ मौजूद रहा लेकिन तहसीलदार के कार्यालय की कुर्सी खाली रही और नायब तहसीदार का कार्यालय के दरवाजे बंद रहे। हड़ताल के दूसरे दिन भी पठानकोट जिले में होने वाली रजिस्ट्री, रेजिडेंस सर्टिफिकेट, लो- इनकम सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, डोगरा सर्टिफिकेट सहित सभी फाइलें अटक गई हड़ताल की वजह से प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए अप्वाइंटमेंट ले चुके लोग दिनभर बैरंग लौटते रहे। दूसरी ओर
रेवन्यू अधिकारियों की हड़ताल के कारण लोगों को अपना कामकाज करवाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही तहसील में कार्य कर रहे अर्जी नवीसों को अष्टाम फरोश, वसीका नवीसों को भी अपनी मंदी हालत का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर तहसीलदार लछमन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा रजिस्ट्रार को गलत ढंग से फंसाया गया यही और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। 01.jpg