आगंनबाड़ी सेंटर व आस-पास के घरों में मिला लारवा

in #pathankot2 years ago

सिविल सर्जन डा. रुबिदर कौर के दिशा निर्देश पर जिला ऐपिडेमालोजिस्ट डा. साक्षी की अध्यक्षता में सेहत विभाग की टीम ने बजरी कंपनी के क्वार्टर, मोहल्ला काजीपुर, हाउसिग बोर्ड कालोनी व शास्त्री नगर में डेंगू लारवा की चेकिग की। इस दौरान मोहल्ले के करीब 200 घरों में कूलरों, गमलों, फ्रिज के बैक ट्रे, पक्षियों को पानी पिलाने वाले प्याले, पानी की टंकियों आदि की चेकिग की गई। रेलवे कालोनी की टंकी व पास के आंगनबाड़ी सेंटर के गमले में डेंगू मच्छर का काफी मात्रा में लारवा पाया गया। साथ ही आसपास के घरों में भी लारवा मिला। हेल्थ टीम की ओर से लारवा नष्ट कर दिया गया है तथा घर में रहने वाले सदस्यों को चेतावनी दी गई कि आगे से घर में ज्यादा देर तक पानी स्टोर करके न रखें । ऐसा न करने पर निगम को साथ लेकर चालान काटा जा सकता है। जानकारी देते हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा व रजिद्र कुमार ने बताया कि स्प्रे टीम की ओर से लार्वा मिलने वाले घरों व आस-पास में स्प्रे कर दी गई। साथ ही लोगों को जागरूक किया कि घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। ज्यादा देर तक पानी स्टोर करके न रखें क्योंकि ऐसे में पानी में लार्वा पैदा हो सकता है।उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर हमेशा दिन के समय काटता है। ऐसे में पूरी बाजू के कपड़े पहन कर रखें ताकि मच्छर काट न पाए। साथ की मच्छर भगाने वाली क्रीमों का उपयोग करें। सेहत विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस साल लोग डेंगू को खत्म करने में उनका साथ दें। सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाए। हेल्थ इंस्पेक्टर ने बताया कि तेज बुखार, मासपेशियों में दर्द, चमड़ी पर लाल दाने,आंखों के पिछले हिस्से में दर्द आदि डेंगू होने के लक्ष्ण हैं। अगर किसी को भी यह लक्ष्ण दिखाई देते है सरकारी संस्था में टेस्ट जरूर करवाएं। सरकारी संस्था में डेंगू के टेस्ट व इलाज निशुल्क है। इस मौके डाक्टर साक्षी, हेल्थ इंस्पेक्टर व स्प्रे टीम मौजूद रही।18_07_2022-18ptk_51_18072022_385-c-1_22902802_185055.jpg