भारी बारिश से 20 फीट चौड़ा कंक्रीट रोड बह गया

in #pathankot2 years ago

भारी बरसात के कारण जहां नगर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ वहीं लोगों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा। वही इस नुकसान की कड़ी में चक्की पुल श्मशान घाट के मुख्य प्रवेश द्वार का 20 फीट चौड़ा कंक्रीट मार्ग तेज पानी के बहाव में बह गया है।

चक्की पुल श्मशान घाट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डा. अरुण खेड़ा ने बताया कि बरसात के दिनों में यही नाला ओवरफ्लो होकर श्मशान घाट में भी नुकसान करता है, लेकिन बीते कुछ सालों से निर्माण के डायरेक्टर आर्किटेक्ट वीके वर्मा के निर्देशन में श्मशानघाट के अंदर का सारा बरसाती पानी चक्की दरिया की ओर मोड़ दिया गया है। इससे मुख्य द्वार का पूरा रास्ता ही बरसात ने अवरुद्ध कर दिया है।06_08_2022-06ptk_46_06082022_385-c-2_22959320_182911.jpg