वर्षा ने खोले जिला प्रशासन के दावे: मनिदर सिंह लक्की

in #pathankot2 years ago (edited)

08_08_2022-08ptk_52_08082022_385-c-2_22964491_181352.jpgशहर में करोड़ों रुपयों के काम करवाने एवं ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था को दुरुस्त करने के बड़े-बड़े वादे हाल ही में हुई वर्षा ने खोल दिए हैं। यह बात पठानकोट व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनिन्द्र सिंह लक्की ने कही। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई वर्षा में पूरा शहर जलमग्न हो गया, यही नहीं सिविल अस्पताल के हर वार्ड में पानी भरने के साथ-साथ शहर की हर सड़क, हर गली पानी में डूबी हुई दिखाई दी। लोगों के घरों में पानी घुसने से उनका काफी नुकसान हुआ, वहीं दुकानों में पानी आने से दुकानदारों व व्यापारियों का लाखों का नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि पठानकोट के लोगों एवं दुकानदारों को हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा जबकि इस मामले में अभी तक राजनेताओं ने चुप्पी साधी हुई है। मनिन्द्र सिंह ने कहा कि पठानकोट व्यापार मंडल मांग करता है कि शहर के नालों की सफाई करवाने के साथ-साथ ड्रेनेज सिस्टम में सुधार हेतु कार्य करवाए जाए। साथ ही संक्री होते जा रहे नालों, जिन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है, उन्हें हटवाया जाए ताकि पानी की निकासी सही ढंग से हो सके।