जिले से तीन शिक्षक दिल्ली के स्कूलों के दौरे के लिए रवाना, हैप्पीनेस उत्सव में भी करेंगे शिरकत

in #pathankot2 years ago

प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे 126 शिक्षकों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों का तीन दिवसीय दौरा करवाया जा रहा है। इन 126 शिक्षकों में जिले के तीन शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। ये शिक्षक जहां दिल्ली के स्कूलों का दौरा करेंगे, वहीं, दिल्ली सरकार द्वारा त्यागराज स्टेडियम में आयोजित हैप्पीनेस उत्सव में भी शिरकत करेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री डीजी सिंह ने शिक्षकों को दिल्ली के स्कूलों का दौरा करने के लिए रवाना करने के दौरान उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा दिल्ली के स्कूलों का दौरा करने के लिए चुने गए प्रतिनिधिमंडल में जिले के तीन शिक्षकों डीएसएम बलविदर सैनी प्रिसिपल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंगल, विनीत महाजन डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब और संजीव मनी स्मार्ट स्कूल कोआर्डिनेटर को अवसर दिया गया है।उन्होंने बताया कि ये शिक्षक 27 जुलाई को लुधियाना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 28 जुलाई को दिल्ली के स्कूलों का दौरा करेंगे। 29 जुलाई को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में हैप्पीनेस फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर दिल्ली के स्कूलों का दौरा करने जा रहे प्रिसिपल बलविदर सैनी, विनीत महाजन और संजीव मनी ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। इसलिए वे इस यात्रा को लेकर उत्साहित हैं। वे अपनी यात्रा के दौरान कुछ नया सीखेंगे और जो सीखेंगे उसे अपने स्कूलों में लागू करने का प्रयास करेंगे।27_07_2022-27ptk_29_27072022_385-c-1_22929388_183624.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.