पठानकोट केमिस्ट एसोसिएशन ने मनाया स्थापना दिवस

in #pathankot2 years ago

पठानकोट केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष राजेश महाजन बब्बा की अध्यक्षता में आल इंडिया आर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पठानकोट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य राकेश गुप्ता माना व सदस्यों ने केक काटा और सबको बधाई दी। अध्यक्ष राजेश महाजन बब्बा एवं महासचिव विकास विग ने कहा कि 11 मई 1975 को देश के सभी केमिस्टों को एकजुट करने के उद्देश्य से आर्गेनाइजेशन की स्थापना की गई थी। इसके अध्यक्ष बीएल सयागराज एवं महासचिव सीएल मेहता के नेतृत्व में पूरे देश के केमिस्ट की बेहतरी के लिए कार्य किए गए। उस समय लगाया गया एक पौधा आज एक वटवृक्ष के रूप में तैयार होकर पूरे देश के केमिस्ट कारोबारियों की समस्याओं के समाधान एवं सरकार तक उनकी मांगों को पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा है। पिछले 5 वर्ष से लगातार अध्यक्ष जेएस शिदे एवं महासचिव राजीव सिगला द्वारा एसोसिएशन के कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। पूरे देश में 7 लाख, पंजाब में 27500 एवं पठानकोट जिले में 550 केमिस्ट कारोबारी लोगों तक दवाएं पहुंचाने की सेवाएं दे रहे हैं। पठानकोट एसोसिएशन जिले भर के चयनित सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है और उनकी मुश्किलों को हल करवाने हेतु हमेशा तत्पर है। इस अवसर पर चेयरमैन विनय विग, चीफ पैटर्न हरीश गुप्ता, महासचिव विकास विग, कैशियर नरेंद्र महाजन, पीआरओ अतुल महाजन, मोक्ष कुमार, रमन गुप्ता, विनोद महाजन, राहुल गुप्ता, डाक्टर राज ठकुराल आदि उपस्थित रहे।11_05_2022-11ptk_26_11052022_385-c-2_22703133_172947.jpg