सात दिन से इमरजेंसी में पड़ा मरीज, सुध लेने वाला कोई नहीं

in #pathankot2 years ago

सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सात दिनों से एक मरीज दयनीय हालत में पड़ा है। मरीज के साथ कोई भी परिजन न होने के कारण मरीज का सही तरीके से इलाज भी नहीं हो पा रहा। बेसुध हालत में पड़े मरीज को 108 एम्बुलेंस द्वारा शाहपुर चौक से सिविल अस्पताल में सात मई को लाया गया था, तब से मरीज अस्पताल के बेड पर बेसुध पड़ा है। अस्पताल स्टाफ की ओर से भी मरीज की ज्यादा सुध नहीं ली गई। अस्पताल में पांच दिन पड़े रहने के बाद स्टाफ द्वारा उसकी फाइल बनाई गई।

ड्यूटी पर तैनात डाक्टर से जब मरीज की हालत के बारे में पूछा गया तो उसका कहना था कि मरीज का पूरा चेकअप करने के बाद ही उसकी हालत के बारे में बताया जा सकता है। वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों का कहना है कि मरीज बहुत दयनीय हालत में है। मरीज न तो उठ सकता है न ही चलने फिरने की हालत में है। दो दिन पहले मरीज रात को बेड से नीचे भी गिर गया था। उसको कुछ लोगों की मदद से उठाया गया। साथ कोई भी अटेंडेंट न होने के कारण मरीज बाथरूम तक भी नहीं जा सकता। 13_05_2022-13ptk_29_13052022_385-c-1.5_22709247_175613.jpgएसएमओ डा. सतनाम सिंह गिल ने कहा कि मरीज नशे का आदी है। वह नशे के लिए अस्पताल से बाहर चला जाता है व जब मन करता है बेड पर आ जाता है। मरीज के साथ कोई अटेंडेंट न होने के कारण इलाज करने में स्टाफ को दिक्कत आ रही है। मरीज का उपचार किया जा रहा है, लेकिन वार्ड में स्थायी तौर पर न रुकने की वजह से मरीज की फाइल नहीं बनाई गई। मरीज मर्जी से चला जाता है व जब मन करता है लौट आता है।