35000 अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाए: राजिंदर कुमार

in #pathankot2 years ago

पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन की बैठक चेयरमैन सतीश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान प्रधान राजिदर कुमार, महासचिव सुरेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पंजाब के 35000 आउटसोर्स, अस्थायी कर्मचारी रेगुलर करने की घोषणा की है। उसको अमली अमलीजामा पहनाकर कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए।

उन्होंने कहा कि वाटर सप्लाई सेनिटेशन एचओडी लिस्टमेंट डिपार्टमेंट ठेकेदारों को 18,000 वेतन तय किया गया है, जबकि आउटसोर्स कर्मचारियों को मात्र 9557 मिल रहे हैं। पंजाब सरकार इनका वेतन बराबर करे। उन्होंने कहा कि एचओडी वाटर सप्लाई सैनिटेशन द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के लिए कमेटी बनाई गई है, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया। इस मौके पर मोहन सिंह, सुरेंद्र सैनी, दलजीत सिंह, जसपाल, रामपाल, प्रभु लाल, विजय कुमार, रवि कुमार, रविद, गोल्डी, मनीष, नरेंद्र सिंह हरजीत कुमार, सतवीर सिंह, वरिदर सिंह, जगतार चंद, गोवर्धन सिंह, निर्मल सिंह, अजय कुमार, संदीप सिंह, बलवंत सिंह, अश्विनी कुमार, सोमराज, रमेश लाल, सतविदर कुमार, रविद्र चावला, कुलदीप शर्मा,सुरेश कुमार, रविदर कुमार, पूर्ण चंद, सुरेश कुमार, अविनाश चंद्र आदि उपस्थित थे।06_08_2022-06ptk_28_06082022_385-c-2_22959135_174816.jpg