अन्य राज्यों में पंजीकृत वैद्यों को प्रदेश में रजिस्टर्ड करे सरकार

in #pathankot2 years ago

जिला वैद्य मंडल पठानकोट व गुरदासपुर की बैठक संत गोरे महाराज मंदिर सुजानपुर में जिला प्रधान फकीर चंद की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान वैद्यों को आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। जिला प्रधान फकीर चंद ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य में कार्य कर रहे वैद्यों को उम्मीद है कि सरकार उनकी समस्याओं का पहल के आधार पर हल करेगी। उन्होंने कहा कि वैद्य मंडल के सदस्य पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। पिछली सरकारों की ओर से वैद्यों के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अन्य राज्य में पंजीकृत वैद्य को पंजाब में मान्यता दी जाए, गुरु चेला परंपरा के अनुसार आयुर्वेदिक पद्धति से लोगों का इलाज कर रहे वैद्य को पंजाब में रजिस्टर्ड किया जाए।03_08_2022-03ptk_2_03082022_385-c-3_22950095_161249.jpgउन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में दो लाख के करीब वैद्य आयुर्वेदिक पद्धति से लोगों का सस्ता उपचार कर रहे हैं। कोरोना काल के दौरान भी वैद्यों की ओर से लोगों की सेवा की गई है। वहीं, प्रशासन का सहयोग किया गया है तथा लोगों को जागरूक किया गया है। इनकी पंजीकरण की मांग को प्रदेश सरकार पहल के आधार पर पूरा करें।

इस अवसर पर महासचिव तरसेम कुमार, रतन चंद, संजीव शर्मा, मंगतराम, शशिपाल, विजय कुमार, सोमराज, राकेश शर्मा, प्रवीण कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।