पर्यावरण को लेकर दिल्ली सरकार चलाने जा रही है बड़ा अभियान।

in #paryavarn2 years ago

पर्यावरण को लेकर दिल्ली सरकार चलाने जा रही है बड़ा अभियान सामाजिक संस्थाएं भी कर रही हैं सहयोगIMG-20220702-WA0003.jpg

सामाजिक संस्थान भी दिल्ली सरकार के इस अभियान में पेड़ पौधे लगाकर लोगों को दे रही है संदेश

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली सरकार 11 जुलाई से अगले 15 दिनों के पौधारोपण अभियान के तहत करीब 35 लाख पेड़-पौधे लगायेगी। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव सेंट्रल रिज से शुरू होगा और 25 जुलाई को असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य में एक लाख पौधे लगाये जाने के साथ उसका समापन हो जाएगा।

लेकिन पर्यावरण को बचाने के लिए कई सामाजिक संगठन पिछले कई सालों से देश की राजधानी दिल्ली में अभियान चलाए हुए हैं और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगे उसको लेकर अपने वॉलिंटियर्स के साथ लगातार देश की राजधानी दिल्ली में पेड़ पौधे लगाने का काम कर रही हैं उन्हीं में से एक स्पीहा संस्थान ने 1 जुलाई से अभी अपने अभियान की शुरुआत की है जिसमें वह हर रोज कई हजार पेड़ पौधे अपने वॉलिंटियर्स के द्वारा दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर लगा पा रहे हैं

1 जुलाई को उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की है और दिल्ली सरकार का जो सपना है उसको लेकर भी सामाजिक संस्थाएं लगातार इस अभियान से जुड़ रही हैं दिल्ली के किदवई नगर में स्पीयर संस्थान की तरफ से अपने वॉलिंटियर्स के साथ पेड़ पौधे लगाकर स्वच्छता और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।