महिला समानता दिवस पर हुए विविध आयोजन सैकड़ो महिलाओं ने रैली निकाल कर भरी हुंकार

in #partapghar2 years ago

महिला समानता दिवस पर हुए विविध आयोजन
सैकड़ो महिलाओं ने रैली निकाल कर भरी हुंकार

पीपलखूंट व सुहागपुरा में महिला समानता दिवस के उपलक्ष्य पर पीपलखूंट में उपखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। इस उपलक्ष्य पर राजीविका, महिला एवं बाल विकास विभाग, आंगनवाड़ी आदि से जुड़ी सैकड़ो महिलाए सर्वप्रथम तहसील परिसर में एकत्रित हुई। यहां से उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद रोलानिया द्वारा हरी झंडी दिखा कर महिलाओं को रैली के रूप में रवाना किया। रैली अंबेडकर सर्कल से होती हुई पंचायत समिति सभागर पहुची। जहाँ पर अनेक महिलाओं ने अपनी व्यक्तिगत केसस्टडी बताते हुए उपस्थित महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया। कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी रोलानिया ने कहा कि अब आने वाला समय महिलाओं का है, इसलिए सभी अपनी बालिकाओं से भेदभाव न करते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा दिलवाए जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित राजीविका परियोजना हेतु पीपलखूंट और केलामेला में 15-15 लाख की लागत भवन निर्माण की घोषणा की। जिस पर पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में विकास अधिकारी ओमप्रकाश आलड़िया, महिला एवं बाल विकास विभाग से कौशल्या देवी, राजीविका ब्लॉक परियोजना प्रबंधक विवेक जोशी, महिला अधिकारिता विभाग सहित अनेक विभागों से अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।