छात्र आज चुनेंगे अपना नेताः

in #partapghar2 years ago

9c288912-627e-4b65-a77d-3140f9fce3ac.jfifपीपलखूंट के राजकीय महाविद्यालय में हुआ मतदान,पीपलखूंट में पहली बार मिलेंगे अध्यक्ष

निर्णायक रहेगी महिला शक्तिःछात्राएं 228 हैं, छात्र 51

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। 27 अगस्त को मतगणना होगी और इसके बाद नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही पीपलखूंट महाविद्यालय में पहली बार छात्र नेताओं का पैनल विद्यार्थियों को मिलेगा।एसटीएससी, बीपीवीएम और एबीवीपी के बीच टक्कर है। क्योंकि यहां पर एनएसयूआई ने एससीएसटी मोर्चा उम्मीदवारो को समर्थन दिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बनवारी लाल मीणा ने बताया है कि सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ जो कि दोपहर 1 बजे तक सफलतम शांतिपूर्ण मतदान रहा।जिसमे कुल 279 में से,258 वोट डाले गए,मतदान प्रतिशत 92.47 रहा है।

सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान को लेकर छात्र छात्राओं से निवेदन करते नजर आए है।

वही सुरक्षा दृष्टिकोण ,कानून व शांति व्यवस्था हेतु पुलिस उप अधीक्षक पीपलखूंट ओम प्रकाश सरावग,थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह राव पीपलखूंट मय जाफ़ता महाविद्यालय परिसर के बाहर मौजूद रहे है।